
Dakhal News

आदित्य चोपड़ा से फिल्म के सीक्वल की रिक्वेस्ट
बॉलीवुड स्टार आमिर खान एक्शन फिल्में करने में माहिर हैं | इसकी बानगी धूम 3 में देखने को मिली थी | लेकिन अब खबर आ रही है | कि अभिनेता एकबार फिर इस ओर देख रहे हैं | आमिर की नजर ऐसी स्क्रिप्ट पर है | जो उनको रोमांचक एक्शन करने का मौका देगी | और उनके डूबते हुए कैरियर को सवारेगी | हाल ही में आमिर ने फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा से एक्शन फिल्म ‘धूम’ की सीरीज का सीक्वल बनाने और फिल्म के अहम रोल ‘साहिर’ और ‘समर’ को स्क्रीन पर वापस लाने की रिक्वेस्ट की है | वही आमिर ने फिल्म ‘कैम्पियोनिस’ में काम करने से मना कर दिया है | आमिर ने फिल्म को न करने को लेकर कहा की उन्होंने अपनी फैमिली के साथ समय बिताने के लिए फिल्म में काम करने से मना कर दिया | बता दे पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के ‘फ्लॉप होने के बाद से आमिर ब्रेक पर हैं | और आमिर अपनी फिल्मों को लेकर अब सतर्क हो गए हैं | आमिर ने ब्रेक इसलिए लिया क्योंकी वो ऑडियंस को एक ही तरह का कंटेंट नहीं सौंपना चाहते थे |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |