
Dakhal News

सबके दिलो पर राज करने वाले बॉलीवुड के बादशाह किंग खान मशहूर शाहरुख खान ने एक बार फिर अपने नए अंदाज़ से किया अपने हैंस को हैरान। हाल ही में देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की पार्टी में शाहरुख खान पहुंचे, इस पार्टी मे से शाहरुख के लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुई तो फैंस के साथ साथ कई सारी एक्ट्रेस ने भी इन तस्वीरों पर कमेंट करके एक्टर की तारीफ की। जाहिर है कि शाहरुख की अंदाओं पर फैंस के साथ साथ सेलेब्स भी हमेशा ही फिदा होते रहते हैं। मुकेश अंबानी की बड़ी बहू दूसरी बार बनने वाली हैं मां, बेबी बंप की तस्वीरें हुई वायरल दरअसल बात ऐसी है कि, बीती रात नीता मुकेश अंबानी के सांस्कृतिक केंद्र उद्घाटन में सितारों की शाम सजी रही। इस समारोह में मनोरंजन जगत की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। इनमें शाहरुख खान भी शामिल रहे। दरअसल, शालीना ने शाहरुख खान की एक तस्वीर साझा की, जिसमें बॉलीवुड के किंग ऑल ब्लैक अटायर में बेहद हैंडसम नजर आए। जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शालीना ने साझा कीं उन पर दीपिका का कमेंट जबरदस्त लाइमलाइट बटोर रहा है। शालीना ने एसआरके की तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में 'डेड' लिखकर लव आई वाले इमोजी बनाए। वहीं, एक्टर की स्मार्टनेस देख दीपिका पादुकोण ने शालीना के कमेंट से जोड़ते हुए लिखा, 'मैं भी।' दीपिका का यह रिएक्शन फैंस का ध्यान बखूबी खींच रहा है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |