Dakhal News
फोटोज में स्वरा नज़र दुल्हन वाले लुक में और उन्हें इस लुक में देखकर फहाद खुद को उन्हें किस करने से रोक नहीं पाए। स्वरा भास्कर ने समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद से कोर्ट मैरिज तो पहले ही कर ली थी। अब कपल पारंपरिक रीति-रिवाजों से शादी कर रहा है। इन तस्वीरों में स्वरा भास्कर जहां मरून-गोल्डन साड़ी में नजर आ रही हैं, वहीं उनके पति फहाद जींस-शर्ट और जैकेट में दिख रहे हैं। फोटो में फहाद दुल्हन बनी स्वरा भास्कर को गालों पर किस करते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान कपल रोमांटिक पोज में नजर आ रहा है। स्वरा के माथे पर मांग टीका, कानों में बड़े-बड़े झुमके, बालों में गजरा और नाक में नथनी नजर आ रही है। वो भारतीय दुल्हन की तरह सजी-धजी दिख रही हैं। बता दें कि इससे पहले स्वरा भास्कर ने अपनी हल्दी-मेहंदी की तस्वीरें शेयर की थीं। इस दौरान फहाद और स्वरा का चेहरा हल्दी और गुलाल में रंगा हुआ नजर आया था। शादी से पहले स्वरा भास्कर की संगीत सेरेमनी की एक तस्वीर सामने आई थी। इसमें स्वरा और फहाद ग्रीन कलर की मैचिंग ड्रेस में नजर आए थे। स्वरा और फहाद ने कैमरे के सामने जमकर पोज दिए थे। बता दें कि स्वरा भास्कर ने साल की शुरुआत में ही समाजवादी पार्टी की यूथ विंग समाजवादी युवजन सभा के महाराष्ट्र प्रेसीडेंट फहाद अहमद के साथ कोर्ट मैरिज की थी
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |