
Dakhal News

अदिति राव हैदरी के एक्स हसबैंड है सत्यदीप
बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता और विवियन रिचर्ड्स की बेटी मसाबा गुप्ता ने अदिति राव हैदरी के एक्स हसबैंड एक्टर सत्यदीप मिश्रा से इंटीमेट वेडिंग की इस इंटीमेट वेडिंग में फैमिली और कुछ क्लोज फ्रैंड शामिल हुए सभी ने इन दोनों को शादी की ढेर सारी बधाइयाँ दी बॉलीवुड में शादियों का ट्रेंड शुरू हो गया है पहले अथिया शेट्टी और केएल राहुल शादी के बंधन में बंधे अब बॉलीवुड की फेमस फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने अदिति राव हैदरी के एक्स हसबैंड एक्टर सत्यदीप मिश्रा से शादी कर ली है आपको बता दें इन दोनों की यह दूसरी शादी है मसाबा ने 2015 मधु मंटेना से शादी की थी इनका रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया और 2019 में दोनों ने तलाक ले लिया था। वहीं सत्यदीप ने भी अदिति से 2009 में शादी की थी लेकिन 2012 में ही इनका तलाक हो गया था मसाबा और सत्यदीप की पहली मुलाकात नेटफ्लिक्स शो 'मसाबा मसाबा' की शूटिंग के दौरान हुई थी जहाँ से इनका प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने अब शादी कर ली है। इस इंटिमेट वेडिंग में मसाबा की माँ नीना गुप्ता, उनके पिता विवियन रिचर्ड्स और नीना गुप्ता के पति विवेक मेहरा और कुछ फ्रेंड्स शामिल हुए।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |