
Dakhal News

बच्चों को दी खगोलीय विज्ञान की जानकारी
विज्ञान प्रसारक सारिका घारू आदिवासी क्षेत्र में बच्चों के बीच पहुंची जहां उन्होंने बच्चों को खगोलीय विज्ञान की जानकारी दी सारिका ने कहा गगनयान और चंद्रयान का ज्ञान जनजाति क्षेत्र तक पहुंचाने के लिए काम करना होगा हमारा लक्ष्य है कि देश की आजादी के सौ साल होने तक अन्य लोगों के साथ मनकू मरकाम या कलावती कलमे को अंतरिक्ष यात्री के रूप में दिखे
विज्ञान प्रसारक सारिका घारू आदिवासी क्षेत्र में अंतरिक्ष ज्ञान फैलाने अभियान चला रही है भारत सरकार का नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू आदिवासी क्षेत्र में बच्चों के बीच अंतरिक्ष विज्ञान लोकप्रियकरण कार्यक्रम कर रही हैं अंतरिक्ष यात्री के सूट में सारिका ने बच्चों को इसरो के गगनयान, चंद्रयान जैसे मिशन के बारे में समझाया और जानकारी दी कार्यक्रम में गीतों और पोस्टर के माध्यम से खगोल विज्ञान के तथ्यों जैसे सूर्यग्रहण, चंद्रग्रहण, सुपरमून, तारों की बौछार, अपोजीशन, ग्रहों की गति और विशेषताएं भी बताईं कार्यक्रम में बच्चों के परिजनों को भी शामिल किया गया और यह पूरा कार्यक्रम स्वैच्छिक है
सारिका ने बताया कि शहरी बच्चों को साइंससेंटर उपलब्ध हैं इसके साथ ही बाहर से आने वाले रिसोर्स साइंटिस्ट आमतौर पर शहरों तक ही पहुंच पाते हैंऐसी स्थिति में आदिवासी क्षेत्र जहां आज भी आकाश प्रदूषण से मुक्त है वहां खगोल विज्ञान को समझने और समझाने की बेहतर संभावनाएं हैं।
रिपोर्ट - आशुतोष सराठे
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |