Dakhal News
21 January 2025किसानों की 18 सूत्रीय मांग , आंदोलन की चेतावनी, खाद बिजली बीमा अधिग्रहण की समस्या से परेशान
सीएम शिवराज ने की किसानों के लिए कई घोषणाएं ,डिफाल्टर किसानों के कर्ज माफी का ब्याज सरकार भरेगी
भोपाल में भारतीय किसान संघ मध्यप्रदेश ने किसान शक्ति का शंखनाद किया किसानों ने समस्याओं को लेकर यह शक्ति प्रदर्शन किया है किसानों ने बिजली खाद सहित कई मांगे सरकार के सामने रखी है समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गई है वहीं किसानों के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के लिए कई घोषणाएं की शिवराज ने कहा किसान की सहमति से ही उसकी जमीन अधिकृत होगी बिना किसान की अनुमति के जमीन अधिकृत नहीं होगी उन्होंने कहा कांग्रेस की कर्ज माफी के कारण डिफाल्टर किसानों के कर्जमाफी का ब्याज सरकार भरेगी
भारतीय किसान संघ मध्यप्रदेश के किसानों ने भोपाल में बड़ा प्रदर्शन किया बिजली , खाद , पानी , बीमा सहित अन्य समस्याओं को लेकर किसानों ने यह प्रदर्शन किया है किसानों का कहना है कि सरकार जो बिजली रात में दे रही है उसे सुबह दिया जाय ताकि किसान खेतों की सिंचाई कर सकें वहीं खाद बीज के लिए किसान घंटों में लाइन में लगने को मजबूर हैं सरकारी तंत्र किसानों को खाद बीज के लिए परेशान करता है कुछ किसानों का कहना है की उन्होंने रात में सिंचाई की और सुबह वे इस प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे हैं ताकि सीएम शिवराज सरकार तक किसानों की आवाज पहुंच जाए वहीं भारतीय किसान संघ मध्यप्रदेश के अध्यक्ष कमल सिंह आंजना ने मांग की है की किसानों की चर्चा के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाए , किसानों को क्षति का सही मुआवजा दिया जाय किसानों कीकी समस्या का निराकरण हो नहीं तो किसान उग्र आंदोलन करने को मजबूर हो जाएगा।
वहीं किसानों के प्रदर्शन में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने किसानों के हित में कई घोषणाएं की उन्होंने कहा आज आपके बीच आया हूं क्योंकि किसान आएं और मामा उनके बीच ना आए, ये हो ही नही सकता किसान भाइयों और बहनों की समस्याओं को समझना हमारा कर्तव्य है ऐसा थोड़ी है कि किसान यहां नारे लगाते रहे मैं और कहीं निकल जाऊं इसलिए मैंने तय किया कि पहले मैं किसान भाइयों और बहनों के बीच जाऊंगा।
आपके बीच में आया हूं तो आप के प्रति प्रेम और श्रद्धा मन में रख कर आया हूं और इस भाव के साथ आया हूं कि जो भी जायज समस्या किसान भाइयों की होगी उसको पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे एक बात मैंने पहले ही कही है, एक सरकार बीच में 15 महीने के लिए, कई वादे करके आयी थी, जो पूरे नहीं हुए इसलिए कई किसान डिफाल्टर हो गए हमने फैसला किया है कि जो किसान डिफाल्टर हो गए थे कर्ज माफी की घोषणा के कारण उनके कर्जे का ब्याज हम माफ करेंगे मतलब हम भरेंगे ताकि किसान को दिक्कत ना हो किसान की सहमति से ही उसकी जमीन अधिकृत होगी बिना किसान की अनुमति के जमीन अधिकृत नहीं होगी किसान पम्प योजना का अनुदान अगले बजट में आ जाएगा गन्ना किसानों का बकाया मिल मालिकों से बात कर वापस कराएंगे जले हुए ट्रांसफार्मर को जल्द से जल्द बदलवाएंगे नहरों की मरम्मत कर टेल एंड तक व्यवस्थित पानी पहुंचाएंगे ओवरलोड ट्रांसफार्मर के साथ अतिरिक्त ट्रांसफार्मर रखने की व्यवस्था करेंगे पीएम किसान सम्मान निधि, और मुख्यमंत्री किसान कल्याण निधि योजना में बचे हुए किसानों के नाम जोड़ेंगे राजस्व के और बिजली बिल निराकरण के शिविर लगाए जायेंगे जमीन क्रय करने के बाद शीघ्र नामांतरण की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे खरीदी केंद्र पर तुलाई जल्दी पूरी करने के लिए बड़े तौल कांटे लगाए जायेंगे रेवेन्यू की जमीन पर पुराने कब्जे है, वर्षो से खेती कर रहे है उन्हे पट्टे देने का काम करेंगे।
रिपोर्टर - सत्यम शर्मा
Dakhal News
22 November 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|