
Dakhal News

बॉलीवुड में शायद ही कोई स्टार या निर्माता निर्देशक हो जो केआरके के निशाने पर न आया हो। कमाल आर खान अपने यूट्यूब चैनल पर बॉलीवुड की फिल्मों की सेल्फ समीक्षा तो करते ही हैं। इसके साथ ही वह कलाकारों से लेकर अन्य सेलेब्स पर भी तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। फिलहाल इस समय केआरके के निशाने पर अभिनेता रितेश देशमुख हैं। इसी के साथ उन्होंने करण जौहर के साथ आदि चोपड़ा को लेकर भी तीखा व्यंग्य किया है।
अभिनेता रितेश देशमुख इस समय अपनी फिल्म 'मिस्टर मम्मी' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह कॉमेडी करते दिखाई देंगे, साथ ही एक बार फिर से जेनेलिया और रितेश स्क्रीन स्पेस साझा करेंगे। ये फिल्म 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। अब केआरके ने इसी को लेकर कटाक्ष किया है।
केआरके ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा- "जब रितेश देशमुख की फिल्में 'लय भारी' और 'एक विलेन' रिलीज हुई, तो लोग उनमें भविष्य का एक बड़ा सुपरस्टार देख रहे थे। आज वह 'मिस्टर मम्मी' जैसी फिल्म कर रहे हैं, जो सात अन्य फिल्मों के साथ रिलीज हो रही हैष ये होता है, जब आप आदि चोपड़ा और करण जौहर को बॉलीवुड का बाप मानते हो"।
केआरके ने मजाकिया लहजे में एक और ट्वीट किया और चुटकी लेते हुए लिखा- "रितेश देशमुख और भाभी जेनेलिया ने हजारों रीलों को रिलीज किया है। इसलिए मैं उनकी फिल्म 'मिस्टर मम्मी' के बजाय उन रीलों को देखना पसंद करूंगा। रितेश भाई जीतना दिखोगे उतने ही जल्दी बड़ा सुपर स्टार बनोगे किसी ने कह दिया। तो वह टीवी शो, अमेजन का फ्री शो, रील्स आदि में हैं।"
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |