
Dakhal News

चिरंजीवी की अपमकिंग फिल्म के गॉड फादर का पहला टीज़र आउट हो गया है । इसमें चिंरजीवी बेहद दमदार किरदार में नज़र आए हैं। इस देखकर पता चलता है कि कैसे गॉड फादर जहां कहीं भी पैर रखते हैं, वहां की धरती हिलने लगती है। दर्शक उनके स्वैग को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं।टीज़र की शुरुआत एक बैकग्राउंडर से होती है कि कैसे 20 साल तक गॉड फादर के ठिकाने का किसी को पता नहीं चला, लेकिन वह छह साल पहले सीन में वापसी करते हैं। एक लंबी प्रतीक्षा के बाद चिरंजीवी का चेहरा आखिरकार सामने आ जाता है, वह समाज के दुश्मनों का खात्मा करते हैं । राजनेता उसे मरवाना चाहते हैं, पुलिस उसे पकड़ना चाहती है, लेकिन वे सपने देखते रह सकते हैं क्योंकि दुनिया के सबसे बड़े डॉन को दुनिया के सबसे बड़े भाई सलमान खान का सपोर्ट मिल रहा होता है। मोहन राजा के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म को कोनिडेला प्रोडेक्शन और सुपर गुड फिल्म्स के बैनर तले निर्माण किया जा रहा है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |