लीना मणिमेकलई ने फिर किया आपत्तिजनक ट्वीट
लीना मणिमेकलई ने फिर किया आपत्तिजनक ट्वीट

लीना की  भगवान राम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी,विवाद करने  की आदि है लीना मणिमेकलई

फिल्म 'काली' के विवादित पोस्टर को लेकर मामला  थमा भी नहीं था कि  लीना मणिमेकलई ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर को शेयर कर विवाद खड़ा कर दिया है  लीना ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें शिव और पार्वती के वेश में 2 कलाकार सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं विवादित पोस्टर को लेकर हंगामे के बाद लीना के खिलाफ कई राज्यों में FIR दर्ज की जा चुकी है  लीना ने अपने खिलाफ दर्ज मामलों को लेकर भी कहा है कि भारत सबसे बड़ा हेट मशीन बन गया है माँ काली के विवाद से चर्चाओं में आई  लीना मणिमेकलई विवाद में रहने के लिए ही चर्चित हैं लेकिन यह पहला मौक़ा है जब उन्हें देश के आम लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़  रहा है  मणिमेकलई ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर को शेयर कर विवाद खड़ा कर दिया है  लीना ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें शिव और पार्वती के वेश में 2 कलाकार सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं  देश को अपमानित करने हुए लीना ने कहा कि मुझे सेंसर करने की कोशिश की जा रही है और कहीं भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हूं भारत सबसे बड़ा हेट मशीन बन गया है   नए   विवाद के बीच लीना मणिमेकलाई के कुछ पुराने ट्वीट भी वायरल हो गए हैं  जिसमें उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ भगवान राम को लेकर भी कुछ ट्वीट किए थे लीना ने सितंबर 2013 में एक ट्वीट किया था, जिसमें लिखा था कि 'मैं कसम खाती हूं कि अगर मोदी मेरे जीवन में कभी भी भारत के प्रधानमंत्री बन जाते हैं तो मैं अपना पासपोर्ट, पैन कार्ड, राशन गाड़ी और अपनी नागरिकता सरेंडर कर दूंगी इसके अलावा लीना मणिमेकलई का 2020 का एक ट्वीट भी वायरल हो रहा है, जिसमें लीना ने भगवान राम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी लीना ने अपने ट्वीट में लिखा था कि 'राम भगवान नहीं हैं  वह केवल भारतीय जनता पार्टी की ओर से बनाई गई एक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन है इस पूरे विवाद के बीच ट्विटर ने बुधवार को लीना के उस ट्वीट को भारत में ब्लॉक कर दिया, जिसमें लीना ने 'काली' का विवादित पोस्टर शेयर किया था  इस पोस्टर में देवी काली को सिगरेट दिखाया गया था  

Dakhal News 7 July 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.