
Dakhal News

सलमान की फिल्म के एक सॉन्ग में राम चरण भी कैमियो में नजर आएंगे। सूत्रों के मुताबिक, 'यह एल्बम का सॉन्ग है।सलमान खान की अपकमिंग फिल्म भाईजान को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। इसमें सलमान के साथ राम चरण, वेंकटेश और पूजा हेगड़े नजर आएंगे और यह साल के सबसे बड़े चार्टबस्टर्स में से एक होगा।' यह फिल्मे इस साल 30 दिसंबर को रिलीज होगी। जिसमें शहनाज गिल भी लीड रोल में नजर आएंरिपोर्ट्स के मुताबिक अब इस फिल्म में बॉलीवुड रैपर और कंपोजर हनी सिंह के साथ साउथ के हिट कंपोजर देवी श्री प्रसाद एक साथ म्यूजिक कंपोज करेंगे। यह पहली बार होगा जब हनी सिंह और देवी श्री प्रसाद किसी फिल्म के म्यूजिक के लिए एक साथ काम करेंगे। इसके पहले खबरें आईं थी कि सलमान ने देवी श्री प्रसाद को रिप्लेस कर दिया है,मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, "सलमान और उनकी टीम म्यूजिशियन के द्वारा कंपोज किए गए ट्रैक से खुश नहीं थे। सलमान को देवी प्रसाद अपनी फिल्म के कहानी के हिसाब से फिट नहीं लग रहे थे। इसलिए दोनों ने ही अलग होने का फैसला कर लिया।"
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |