अगले 21 घंटों में दस्तक देगा मानसून, इन 11 जिलों में होगी भारी बारिश
mansun bhopal

 

प्रदेश में तीन दिन पहले दस्तक देने के बाद मानसून एक्सप्रेस ने रविवार को गति पकड़ी। एक ही दिन में 20 जिलों में दस्तक दे दी। अब 23 जिलों में मानसून छा चुका है। भोपाल के पड़ोसी जिले सीहोर, रायसेन में भी एंट्री हो चुकी है। अगले 24 से 48 घंटों में इसके राजधानी में पहुंचने का अनुमान है। बुरहानपुर, खंडवा और बैतूल से 16 जून को मानसून ने प्रवेश किया था। इसके बाद से मानसूनी गतिविधियां रुकी हुई थीं। इस दौरान पूर्वी मप्र में कई स्थानों पर बारिश दर्ज की गई। रविवार को 23 जिलों में मानसून की दस्तक हो चुकी है। रविवार को गुना, ग्वालियर, दमोह, छिंदवाड़ा, धार, मलाजखंड, सिवनी में बारिश हुई। खंडवा में इस सीजन में अभी तक लगभग 101 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं इंदौर शहर में ठंडी हवा के साथ आखिरकार दक्षिण-पश्चिम मानसून ने शहर में एंट्री ले ली है। पिछले साल 11 जून को मानसूनी झमाझम हुई थी। इस साल हल्की बूंदाबांदी के साथ ही मानसून का प्रवेश हुआ। मौसम विभाग द्वारा मानसून के लिए अनूकुल परिस्थियों को देखते हुए रविवार को अधिकृत रूप से प्रवेश की घोषणा कर दी गई। जून के बीते सप्ताह से अब तक 2 इंच बारिश हो चुकी है। बीते दिन शहर के कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हुई और एयरपोर्ट स्थित केंद्र पर बारिश ट्रेस की गई। आज भी हल्की बारिश की उम्मीद है।

मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में मानसून की उत्तरी सीमा इंदौर तक पहुंच गई है, जिससे अरब सागर से बनी सक्रियता के असर से भरपूर नमी आ रही है। बादल भी पानीदार आने लगे हैं, अगले एक-दो दिन हल्की बारिश के आसार हैं। समय से पहले आमद की घोषणा की गई थी, लेकिन बाद में 19 जून को अपेक्षित था। रविवार को दिनभर धूप-छांव का दौर चलता रहा। दिन का अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। दक्षिण-पश्चिम हवा भी 20 से 25 किमी की रफ्तार से देर रात तक चलती रहीं। विभाग के अनुसार फिलहाल अभी बूंदाबांदी के आसार हैं। वर्तमान में अरब सागर व बंगाल की खाड़ी दोनों ओर से मानूसनी सक्रियता बनी है। मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, खंडवा, बैतूल, खरगोन, झाबुआ, रतलाम, डिंडोरी, अनूपपुर, मंडला, राजगढ़, नीमच और मंदसौर में सोमवार सुबह तक तेज हवाओं के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। भोपाल, इंदौर, शहडोल, सागर, जबलपुर, नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल, रीवा और उज्जैल संभागों में कहीं-कहीं गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।

Dakhal News 22 June 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.