मप्रः किसानों की उन्नति और उनकी आय दुगना करने के लिए केंद्र सरकार दृढ़ संकल्पितः सिंधिया
bhopal,Madhya Pradesh, Central government , determined for the progress

भोपाल/नई दिल्ली। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केन्द्र सरकार द्वारा रबी फसलों की एमएसपी में बढ़ोतरी का स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि देश के किसानों की उन्नति और उनकी आय को दुगना करने के लिए केन्द्र सरकार दृढ़ संकल्पित है।

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने गुरुवार को जारी अपने बयान में कहा है कि किसान भाइयों और बहनों के हित में सरकार ने एक और बड़ा निर्णय लेते हुए सभी रबी फसलों की एमएसपी में बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। इससे अन्नदाताओं के लिए अधिकतम लाभकारी मूल्य सुनिश्चित होंगे।सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट द्वारा रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्यों में 40 रुपये से 400 रुपये तक की वृद्धि की है। इसके लिए उन्होंने समस्त अन्नदाताओं की ओर से नरेन्द्र मोदी सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है। सिंधिया ने एक ट्वीट के जरिए कहा कि किसानों की उन्नति और उनकी आय को दुगना करने के लिए केन्द्र सरकार दृढ़ संकल्पित है। केन्द्र सरकार द्वारा लगातार किसान हितेषी निर्णय लिए जा रहे हैं, जिससे किसान की आय दोगुनी हो। उन्होंने कहा कि एमएसपी में वृद्धि से किसानों को कई प्रकार की फसलों की बुआई के लिए भी प्रोत्साहन मिलेगा।

Dakhal News 9 September 2021

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.