कोरोना संक्रमण के चलते मप्र में बोर्ड परीक्षाएं एक माह टलीं
bhopal, Board exams postponed, one month due,corona infection
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। इसी को देखते हुए सरकार ने कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए हैं, तो वहीं सरकार कार्यालयों में 25 प्रतिशत उपस्थिति रखने के निर्देश दिए हैं। वहीं अभी तक अटकी 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं  एक माह के लिए टाल दीं गई हैं। 
 
गौरतलब है कि 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं 30 अप्रैल एवं 1 मई से शुरू होनी थी। अब परीक्षाएं जून माह में आयोजित की जाएंगी। इसका विस्तृत संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा। बुधवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से बोर्ड परीक्षाओं को एक महीने के लिए टालने के संबंध में आदेश जारी कर दिया है। आदेश के अनुसार अब माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाई स्कूल, हायर सेकंडरी, हायर सेकंडरी (व्यावसायिक), डिप्लोमा इन प्री स्कूल एजुकेशन, शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षाएं अब जून माह में आयोजित की जाएंगी।
Dakhal News 14 April 2021

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.