बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक और बाघ की संदिग्ध मौत
umaria, Suspected death,another tiger,Bandhavgarh Tiger Reserve
उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां एक बार फिर संदिग्‍ध परिस्थितियों में एक बाघ की मौत हो गई।
 
यह जानकारी मंगलवार को क्षेत्र संचालक विन्सेंट रहीम ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि 12 अप्रैल को सुबह 8.30 बजे गोबरा ताल पेट्रोलिंग कैंप के गशती श्रमिक को जनाड नदी में गोबराताल बीट के कक्ष क्रमांक 336 में बडखेरा बीट की सीमा में झाड़ियों के पास एक नर बाघ का शव दिखाई दिया। जिसकी सूचना वरिष्‍ठ अधिकारियों को दी गई। बीट गार्ड और परिक्षेत्र अधिकारी मानपुर मौके पर पहुंचे और सूचना सभी अधिकारियों को दी और क्षेत्र को सील किया गया। डॉग स्क्वाड को बुलाकर आसपास के क्षेत्र का परीक्षण कराया गया। मेटल डिटेक्टर से भी शव का परिक्षण कराया गया। 
 
क्षेत्र संचालक विंसेंट रहीम, प्रभारी उप संचालक स्वरूपदीक्षित, एसडीओ मानपुर अभिषेक तिवारी और एनटीसीए के प्रतिनिधियों सत्येंद्र तिवारी और सी एम खरे की उपस्थिति में वन्य जीव सहायक शल्यज्ञ डॉक्टर नितिन गुप्ता एवं मानपुर की पशु चिकित्सक डॉ द्वारा शव का परिक्षण कराया गया। 
 
परिक्षण में पाया गया कि शव दो दिन से अधिक पुराना हैं जो गल चुका था।  टीम ने जांच के लिए सैंपल ले लिए हैं। शव के शरीर पर कोई घाव या आपसी लड़ाई के चिन्ह नहीं मिले। प्रथम दृष्टया मृत्यु का कोई स्पष्ट कारण ज्ञात नहीं हुआ। नर बाघ की आयु लगभग 10 वर्ष होने का अनुमान लगाया गया । शव को समस्त अवयवों सहित जलाकर पूर्णतः नष्ट किया गया।
Dakhal News 13 April 2021

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.