कमलनाथ सरकार ने योजनाओं को किया लॉक, हमने दिल की चाबी से खोला : सिंधिया
guna, Kamal Nath, government locks, schemes, we opened ,Scindia
गुना। पूर्व केन्द्रीय एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि लोग राजनीति पद और सम्मान के लिए करते हैं, लेकिन उनका क्षेत्र के लोगों से पारिवारिक रिश्ता है और उनका पूरा जीवन क्षेत्र के विकास और खुशहाली के लिए है। यह बातें उन्होंने बमौरी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी महेन्द्र सिंह सिसौदिया के पक्ष में मंगलवार को बमौरी के टकनेरा में आमसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि अपने 20 साल के राजनैतिक कार्यकाल में क्षेत्र की जनता को नेशनल हाईवे पर फोरलेन की सुविधा से लेकर बमौरी के गांव-गांव में सडक़ों का जाल बिछाया है। चाहे मोबाइल टॉवर की सुविधा हो या फिर बिजली के ट्रांसफार्मर किसी भी चीज में क्षेत्र की जनता के लिए कमी नहीं छोड़ी। 
 
अब आ रहे हैं प्रवासी पक्षी
 
सिंधिया ने कहा कि जो लोग कांग्रेस की तरफ से वोट मांगने आ रहे हैं, वह प्रवासी पक्षी की तरह हैं जो जिन्होंने कभी भी बमौरी के विकास के बारे में नहीं सोचा। जो मुख्यमंत्री रहते कभी बमौरी नहीं आए अब वह बमौरी जनता का वोट मांगने आ रहे हैं। जनता उनको जबाव देगी। उन्होंने कमलनाथ पर हमला करते हुए कहा कि यहां के विधायक और मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया ने ग्वारखेड़ा बांध की मांग की तो कह दिया कि पैसा नही है। लेकिन वहीं बांध मैंने और शिवराज सिंह चौहान ने क्षेत्र की खुशहाली के लिए खोल दिए। उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने शिवराज सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लॉक कर दिया था। लेकिन उन्होंने और शिवराज ने जनता के हितों के लिए दिल की चाबी से खोल दिए। उन्होंने कहा कि बमौरी क्षेत्र मेें शुद्ध पेयजल के लिए 497 करोड़ की योजना मंजूर की गई है, जिसका पानी गोपीकृष्ण सागर बांध से गांव-गांव में जाएगा। 
 
जनता का अपमान करने वालों को सबक सिखाएं
 
सिंधिया ने कहा कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह चुनाव के समय पर्दे के पीछे हो जाते हैं।  सत्ता आने  के बाद एक पर्दे के पीछे और एक सामने सरकार चलाते हैं। उन पर गरीबों के लिए पैसा नही होता, लेकिन खुद करोड़ों, अरबों रुपए कमाते हैं। जनता से वादाखिलाफी करने वालों को सिंधिया परिवार कभी नहीं छोड़ता। 50 साल पहले जनता का अपमान करने वाली सरकार को मेरी दादी ने गिराया था, और अब जनता से वादाखिलाफी करने वाले कमलनाथ सरकार को मैंने धूल चटाई हैं। 
 
झलकियां
 
सभा के दौरान सिंधिया ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की जमकर नकल उतारी जिस पर जनता ने खूब ताली ठोकीं।
सभा में भाजपा जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह सिकरवार मंच पर नहीं पहुंचे तो सिंधिया ने जनता के बीच खड़े देखकर संबोधित किया।
सिंधिया सभा के बाद जनता के बीच में गए और महिलाओं से बातचीत की। एक महिला ने बताया कि वह बीमार है और इलाज कराना चाहती है। इस पर सिंधिया ने उसे अपना मोबाइल नंबर दिया।
 
 
Dakhal News 20 October 2020

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.