शिवराज मंत्रिमंडल से भाजपा के कई वरिष्ठ विधायक नदारद कमलनाथ बोल मुझे व्यक्तिगत दुख हुआ
bhopal, personally saddened ,many senior ,BJP MLAs,Shivraj cabinet, Kamal Nath
भोपाल। मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल का आज विस्तार हो गया है। सीएम शिवराज और सिंधिया समर्थकों को मिलाकर कुल 28 मंत्रियों ने पद की शपथ ली। जिसमें 20 कैबिनेट स्तर के और 8 राज्य स्तर के मंत्री हैंं। मंत्रिमंडल विस्तार पर मप्र के पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने सरकार को शुभकामनाएं दी है। साथ ही मंत्रिमंडल में वरिष्ठ भाजपा विधायकों को दरकिनार किए जाने पर खेद भी जताया है।
 
कमलनाथ ने ट्वीट कर प्रदेश सरकार के आज के मंत्रिमंडल के गठन पर मै सभी नवीन मंत्रियो को बधाई व शुभकामनाएँ देता हूँ और उम्मीद करता हूँ कि प्रदेश के विकास में सभी मिल जुलकर कार्य करेंगे और प्रदेश के विकास में सहभागी बनेंगे। एक अन्य ट्वीट कर उन्होंने कहा ‘आज के मंत्रिमंडल के गठन में कई योग्य , अनुभवी , निष्ठावान भाजपा के वरिष्ठ विधायकों का नाम नहीं पाकर मुझे व्यक्तिगत तौर पर बेहद दु:ख भी है।
 

गौरतलब है कि सिंधिया समर्थकों को मंत्रिमंडल में शामिल करने की वजह से इस बार भाजपा के कई वरिष्ठ विधायकों और पूर्व मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। जिनमें सुरेन्द्र पटवा, राजेन्द्र शुक्ला, रामपाल, गौरीशंकर बिसेन और संजय पाठक के नाम शामिल हैंं।

Dakhal News 2 July 2020

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.