
Dakhal News

एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपने सारे ऐशो-आराम और स्टूडियो शूट्स छोड़कर सड़कों, रेलवे स्टेशन्स पर ही नजर आ रहे हैं। उनकी आगामी फिल्म 'गल्ली ब्वॉय' की शूटिंग चल रही है। इस फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर कर रही हैं। इस फिल्म की कहानी पूरी तरह से रियलिस्टिक है और जोया सेट लोकेशन की बजाय रियल लोकेशन पर शूटिंग कर रही हैं।
इसी क्रम में रणवीर सिंह हाल ही में मुंबई के चर्चगेट स्टेशन पर दिखे, जहां जोया 50 लोगों की टीम के साथ शूटिंग कर रही थीं।
खबर है कि जिस सीन की शूटिंग हुई, वह फिल्म का काफी अहम सीन था। खबर यह भी है कि शूटिंग का वक्त दोपहर इसलिए तय किया गया था ताकि वहां के लोगों को ट्रेन से सफर करने वाले लोगों को कोई परेशानी न हो। फिल्म के अहम कुछ सीन वहां शूट किए गए। शूटिंग लगभग 2 से तीन घंटे तक हुई। जोया ने जान बूझ कर वहां छोटी टीम बुलाई थी कि अधिक भीड़ जमा न हो और वह फटाफट अपने सीन शूट करके टीम के साथ वहां से निकल जाएं।
बता दें कि रणवीर सिंह की यह फिल्म काफी दिनों से चर्चा में हैं। फिल्म में आलिया अहम किरदार निभा रही हैं। आलिया जल्द ही रणवीर को शूट में ज्वॉइन करने वाली हैं। चूंकि ब्रह्मास्त्र का बुल्गारिया शेडयूल पूरा हो चुका है और अब आलिया इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाली हैं। गल्ली ब्वॉय के बाद रणवीर सिंह, सिंबा की शूटिंग सारा अली खान के साथ पूरी करेंगे।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |