C-vigil app पर करें चुनावी शिकायत
C-vigil app पर करें चुनावी शिकायत

26 जिलों में चलेंगे चुनावी जागरूकता वाहन

मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि प्रदेश में आचार संहिता लग चुकी है मध्य प्रदेश में चार चरण में चुनाव होंगे प्रथम चरण में 19 अप्रैल छह संसदीय क्षेत्र सीधी ,शहडोल ,जबलपुर ,बालाघाट, मंडला, और छिंदवाड़ा में प्रथम चरण में चुनाव होंगे द्वितीय चरण में टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो ,सतना ,रीवा ,होशंगाबाद बैतूल में 26 अप्रैल को यहां पर मतदान किया जाएगा तृतीय चरण में मुरैना, भिंड ,ग्वालियर, गुना,सागर विदिशा ,भोपाल ,राजगढ़ यहां पर 8 संसदीय क्षेत्र में मतदान  होगा चौथे  और अंतिम चरण में देवास ,उज्जैन, मंदसौर ,रतलाम, धार ,इंदौर, खरगोन और खंडवा में आठ संसदीय क्षेत्र में मतदान किया जाएगा अनुपम राजन ने बताया कि काम मतदान वाले 26 जिलों में  जागरूकता वाहन चलाए जाएंगे आचार संहिता का उल्लंघन की शिकायत दर्ज करने के लिए सिस्टम तैयार किया है आम नागरिक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन गैर कानूनी गतिविधियों की रिपोर्ट अपने मोबाइल फोन से दर्ज कर सकते हैं  100 मिनट के अंदर प्राप्त शिकायत की पर कार्यवाही की जाएगी

Dakhal News 20 March 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.