सितारगंज कबड्डी प्रतियोगिता में छाए खिलाड़ी

खिलाड़ियों ने  बुद्धिमत्ता का दिखाया जौहर

सितारगंज में उत्तराखंड उत्तर प्रदेश  पंजाब  और हरियाणा के कबड्डी खिलाडियों ने कबड्डी मैचों में जमकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया  इन मैचों में बाजपुर की टीम ट्रॉफी पर कब्ज़ा कर इकसठ हजार रुपये  का पहला इनाम जीता  सितारगंज के  मलपुरी के युवाओं की एक शानदार पहल की और  वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय सरदार गुरदीप सिंह जोहल की स्मृति में राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया  कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा मोहन सिंह ने गुरु अरदास कर किया कबड्डी प्रतियोगिता में उत्तराखंड , उत्तर प्रदेश सहित पंजाब हरियाणा के खिलाडियों  ने प्रतिभाग किया  इस दौरान आयोजन  समिति के अध्यक्ष ने कहा कि .कबड्डी का खेल प्राचीन समय से ही भारत में  लोकप्रिय रहा है  कबड्डी रोमांच से भरा  खेल है इसमें युवाओं को अपनी ताकत के साथ-साथ बुद्धिमता का भी प्रदर्शन करना होता है  युवाओं को ऐसी प्रतियोगिताओं में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करनी चाहिए  खेलों से सिर्फ प्रतिभागियों की बौद्धिक क्षमता में विस्तार होता है बल्कि एकजुट रहने व संघर्ष करने की प्रेरणा भी मिलती है   कार्यक्रम में  र मुख्यअतिथि नानकमत्ता गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान हरविंदर सिंह चुध का कमेटी के द्वारासम्मान किया गया आयोजक समिति के द्वारा ओपन वर्ग में विजेता  बाजपुर की टीम को ट्रॉफी के साथ इकसठ हजार रुपये नकद दिय गए   

Dakhal News 14 December 2023

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.