पुलिस ने किया बाइक चोरी के मामले का खुलासा

आरोपियों ने अलग-अलग जगहों से चुराई थी बाइक

पुलिस ने शहर की अलग-अलग जगहों से बाइक चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने बताया की आरोपी के साथ अन्य सात लोग भी थे जिन्होंने बाइक चोरी करने और बेचने में उसका साथ दिया साथ ही पुलिस ने चोरी की हुई 10 मोटरसाइकिलों को भी जब्त कर लिया। यह मामला सिंगरौली का है पुलिस अधीक्षक  मोहम्मद  यूसुफ कुरैशी ने बताया कि रोहित पांडेय नामक युवक ने शिकायत की थी उसकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई है पुलिस को पहले भी ऐसी ही कई घटनाओं के बारे जानकारी मिली थी पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी अमरजीत सिंह को गिरफ्तार किया  पूछताछ में आरोपी अमरजीत सिंह ने बताया की उसने महंगी बाइक ली थी जिसकी क़िस्त भरने के लिए उसने बाइक चोरी की साथ ही उसे गाना गाने का शौक है उसे गाना रिकॉर्ड करने के लिए पैसे की जरूरत थी इसलिए उसने चोरी की पुलिस अधीक्षक युसूफ कुरैशी ने बताया की इस मामले में सात लोगों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है उन लोगों को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है जिसने आरोपी अमरजीत सिंह का साथ बाइक चोरी करने और  बेचने में दिया। 

Dakhal News 17 August 2023

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.