35 मुस्लिम परिवारों ने अपनाया हिन्दू धर्म

इन सभी परिवारों के पूर्वज थे पहले हिन्दू

देवास के नेमावर में 35 परिवारों ने संत समाज के सानिध्य में हिंदू धर्म में वापसी कर ली करीब चार पीढ़ी पहले इन लोगों के पूर्वज किसी परिस्थितियों के चलते मुस्लिम हो गए थे लेकिन इनके पूर्वजों की कुलदेवी चामुंडा थीं  घरों में कुलदेवी का पूजन होता था और उसी परंपरानुसार विवाह आदि रस्में संपन्न करते थे। 

 

 ये सभी लोग नेमावर से 8 किमी दूर ग्राम जामनेर में निवासरत है ये 4 पीढ़ी पूर्व धर्मपरिवर्तन कर मुस्लिम हो गए थे 35 परिवारों के लगभग 190 लोगों के स्वधर्म वापसी के समय नेमावर के संत रामस्वरूप दास शास्त्री और रतलाम के संत आनंद गिरि  महाराज उपस्थित रहें  अपने घर वापसी पर अनुभव साझा करते हुए रामसिंह जो की पूर्व में मोहम्मद शाह थे उन्होंने कहा की भले ही हमारे पूर्वज किसी कारण वश मुस्लिम बन गए थे लेकिन हमारी रगों में हिन्दू खून दौड़ रहा है आज हमने अंतरआत्मा की आवाज सुनकर अपने धर्म में वापसी कर ली है वही संजीव बहरा ने कहा की  ये सभी लोग पहले से ही सनातन धर्म के कार्य में जुड़ें हुए थे

Dakhal News 1 August 2023

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.