पटवारी में मांगी किसान से दस हजार की रिश्वत

तीन हजार बकाया नही किया जमीन का सीमांकन

मध्यप्रदेश में पटवारी रिश्वत भी ईमानदारी से लेते हैं   चाहे भले ही लगभग तय रकम आपने दे दी हो  लेकिन जब तक बकाया रकम नहीं आती  जमीन का सीमांकन भी नहीं करते ऐसा ही रिश्वत खोरी का मामला डिंडोरी से सामने आया हैं जहाँ परेशान किसान ने पटवारी पर आरोप लगाया हैं की सीमांकन के नाम पर पटवारी ने ₹10000 की रिश्वत मांगी थी  बकाया 3000 न मिलने पर जमीन का सीमांकन नहीं किया 

 

 डिंडोरी एक आदिवासी बहुल जिला है जहां गरीब भोले भाले आदिवासी निवास करते हैं  यहां ज्यादा तर लोगों का जीवन खेती किसानी से चलता हैं   मगर राजस्व विभाग के पटवारी  गरीब किसान की भूमि का सीमांकन करने के नाम पर रिश्वत में रुपयों की मांग करते हैं  जो गरीब आदिवासियों के लिए जी का जंजाल बन गया हैं  आदिवासी किसानों रोज परेशान होते हैं सामने आया मामला बजाग तहसील कार्यालय का हैं 12 /7/ 2023 को पटवारी शेर प्रताप ठाकुर ने भूमि स्वामी पतिराम सुन्हादादर निवासी की भूमि के सीमांकन हेतु आसपास के अन्य किसानों को पत्र लिखकर दिनांक 14/7/2023 को उपस्थित रहने की सूचना दी थी   लेकिन उपस्थिति की तारीख तक भूमि स्वामी किसान पतिराम सुन्हादादर रिश्वत के तय रकम    ₹10.000  में से पटवारी को  7000 रूपए दे पाए किसान को बकाया 3000 हजार और देने थे जो वो नहीं दे पाये थे फिर क्या था बकाया ₹3000 के चलते पटवारी ने किसान की भूमिका का सीमांकन करने से इंकार कर दिया। 

 

 आपको बता दें की  भूमि का सीमांकन न  होने से परेशान किसान पतिराम अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर लगा लगा कर थक गया और पूरे मामले की शिकायत  जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते को लिखित में दी जिला पंचायत अध्यक्ष ने मामले को संज्ञान में लेकर पटवारी से बात किया तो पटवारी ने बात को गोलमोल करना शुरू कर दिया वहीँ शिकायत से चिढ़े पटवारी शेर प्रताप ठाकुर के ने किसान से लिए  रिश्वत के ₹7000 वापस कर दिए साथ ही किसान को धमकी भी दी की तुम्हें जहां लगे शिकायत कर लो मेरा कुछ नहीं कर पाओगे . इस मामले को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते किसान को साथ लेकर एसडीएम कार्यालय बजाग पहुंचे जहां पर पटवारी की शिकायत एसडीएम से की और जांच कर 7 दिन के अंदर कार्यवाही करने की मांग की साथ ही यह भी कहा की अगर 7 दिन के अंदर कार्यवाही हुई तो किसान उग्र आंदोलन करेंगे। 

Dakhal News 27 July 2023

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.