वाहन चालक कर रहे यात्रियों की जान से खिलवाड़
वाहन चालक कर रहे यात्रियों की जान से खिलवाड़

 

क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर खतरे में डाल रहे जान

 

 

ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात के नियमों को धता बता रहे वाहन चालकों के हौसले बुलंद हैं। यात्री वाहनों की गाड़ियों में क्षमता से अधिक सवारी भरकर लोगों की जान खतरे में डाल रहे हैं। इस दौरान जिम्मेदार यातायात पुलिस प्रशासन भी मूकदर्शक बना हुआ है। डिंडोरी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात नियमों की खुलेआम अवहेलना कर वाहन चालक ऑटो, टैक्सी में क्षमता से अधिक सवारी भर कर लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहें और यातायात पुलिस मूक दर्शक बनी हुई है। जबकि आम लोगों पर चालानी कार्यवाही कर धौंस जमाने में लगी रहती है वहीं ऑटो टैक्सी चालकों को ओवर लोडिंग की खुली छूट दे रखी है। इस छूट के पीछे यातायात पुलिस पर ऑटो और टैक्सी चालकों से अवैध वसूली के भी आरोप लगे है। वहीं ऑटो ड्राइवर की मानें तो वे भी यातायात पुलिस को महीना देने की बात कहते है। वाहनों पर ओवरलोड सवारी के मामले पर यातायात थाना प्रभारी  गिरिवर सिंह उइके ने बताया कि वाहनों की कमी की वजह से ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। हमने ऐसे मामलों पर कई कार्रवाईयां की हैं। लेकिन आपको बता दे कि यातायात थाना प्रभारी की रिश्वतखोर कर्मियों पर कोई कार्यवाही नहीं होने से उनके हौसले बुलंद है। जो सड़कों पर वाहन चालकों से रिश्वत लेकर छोड़ देते हैं। 

Dakhal News 12 June 2023

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.