मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का उड़ रहा मजाक
मुख्यमंत्री कन्यादान  योजना का उड़ रहा मजाक

 

दलित वर-वधू से शादी के कपड़े तक उतरवा दिए

 

जहाँ एक तरफ प्रदेश के मामा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गरीब भांजे भांजियों का कन्यादान योजना के तहत विवाह कराने का जिम्मा उठा रखा है। वही दूसरी तरफ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी कन्यादान योजना और मामा के भांजे भांजियों का मजाक बनाने में कोई कसर नही छोड़ रहे। कहीं नकली सामग्री का वितरण किया रहा है तो कहीं  वर वधु से शादी के कपड़े उतरवा लिए जा रहे  है। कटनी जिले के बड़वारा एक्सीलेंस मैदान में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 96 वर वधुओं का विवाह संपन्न कराया गया। वहीं इस  विवाह कार्यक्रम में कई गड़बड़ियां भी सामने आई है। इस मामले पर वधु पक्ष के परिजन राजेंद्र सिंह गोड ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर वर वधु के रिश्तेदारों के लिए ना तो बैठने के इंतजाम किए गए हैं। ना ही खाने पीने की उचित व्यवस्था की  गई। वर वधु के परिजनों को दूषित पानी पीने के लिए और चिलचिलाती धूप में खुले आसमान के नीचे बैठने के लिए मजबूर होना  पड़ा। इतना ही नहीं वर वधु को कपड़े भी घटिया किस्म के वितरित किए गए। फटे हुए कुर्ते और साड़ी पहनकर जोड़ों को विवाह करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा। इस बीच  एक शर्मनाक घटना भी  सामने आई। जिसमें एक दलित वर वधू को पहले योजना के लिए पात्र कर दिया। उसके  बाद  कपड़े भी उतरवा दिए गए। वर वधु दोनों पक्षों ने जब इस मामले को लेकर हंगामा खड़ा किया। तब जाकर संबंधित अधिकारियों ने एक बार फिर पात्रता देते हुए दोनों का विवाह संपन्न कराया इस दौरान वधू के पिता कमला चौधरी ने बताया कि कन्यादान योजना में शामिल होने के लिए पहले मेरी पुत्री को पात्र कर दिया गया। उसके बाद रस्म होने के चंद घंटे पहले अपात्र बताकर दूल्हा दुल्हन के कपड़े उतरवा लिए गए। जिससे हमारे सम्मान को ठेस पहुंची है। इस मामले पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी के के पांडे ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के त हत युवती के खिलाफ आपत्ति लगाई थी और उसे अपात्र बताया गया था। इसलिए आपत्ती के आधार पर पात्रता रद्द की गई थी। लेकिन बाद में  वधु के परिजनों से लिखित स्पष्टीकरण लेने के बाद दोनों का विवाह संपन्न कराया गया। 

 

Dakhal News 10 June 2023

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.