दो करोड़ रूपये का छात्रवृत्ति घोटाला उजागर

घोटाले का आरोप आदिवासी सहायक आयुक्त पर

आदिवासी बाहुल्य डिंडौरी जिले में 2 करोड़ रूपये का छात्रवृत्ति घोटाला उजागर हुआ है घोटाले का आरोप डिंडौरी में पदस्थ तात्कालीन आदिवासी सहायक आयुक्त अमर सिंह उइके पर है कलेक्टर ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं डिंडौरी जिले में 2 करोड़ रूपये का छात्रवृत्ति घोटाला सामने आया तो मामले  को  संज्ञान में लेते हुए डिंडौरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने जनजातीय विभाग के कमिश्नर को पत्र लिखकर जांच करने को कहा जिसके बाद जनजातीय विभाग में हड़कंप मचा हुआ है वर्ष 2019 से 2021 तक अमर सिंह उइके डिंडौरी आदिवासी सहायक आयुक्त के पद पर पदस्थ थे और उनके कार्यकाल के दौरान ही इस घोटाले को अंजाम दिया गया है ख़ास बात यह है की जब अमर सिंह उइके डिंडौरी आदिवासी सहायक आयुक्त बने उस वक्त प्रदेश में कमलनाथ सरकार थी और आदिवासी विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री डिंडौरी विधायक ओमकार मरकाम थे पूर्व कैबिनेट मंत्री के गृहजिले में आदिवासी छात्र छात्राओं की छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर बीजेपी जिलाध्यक्ष अवधराज बिलैया ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है तो वहीँ पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमकार मरकाम मामले में सफाई देते हुए खुद को पाकसाफ बता रहे हैं मरकाम ने खुद पर एवं तात्कालीन कांग्रेस सरकार पर लग रहे आरोपों को बेबुनियाद बताया है। 

Dakhal News 6 January 2023

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.