सांप्रदायिक विवाद में मारे गए युवक के परिजनों से मिले मुख्यमंत्री
raisen,Chief Minister ,met family members ,communal dispute

रायसेन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को जिले के ग्राम चन्दपुरा (तहसील सिलवानी) में जनजातीय भाई-बहनों से सीधा संवाद करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यहां सांप्रदायिक विवाद में मारे गए युवक के परिजनों से भी मुलाकात की।

मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि मुलाकात के दौरान ग्रामीणों का कहना था कि हमारे साथ फिर धोखा हो सकता है। इसके बाद सीएम ने उन्हें भरोसा दिलाते हुए कहा कि मैं साफ कह रहा हूं- गुंडागर्दी, दादागिरी, गरीबों का शोषण करने वाले, बहन और बेटी की तरफ बुरी नजर से देखने वाले और दुराचार करने वाले ये समझ लें, उनके मकान को मैदान में तब्दील कर दिया जाएगा। सिवनी, श्योपुर, जावरा में भी बुलडोजर चल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश की धरती पर गुंडागर्दी करने वालों का अस्तित्व मिटा दिया जाएगा। किसी को डरने की जरूरत नहीं है। किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि घर-घर सर्चिंग करते हुए घरों से हथियार निकाले जाएं। गरीबों के साथ अन्याय और गुंडागर्दी करके धन कमाने का खेल पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा।

Dakhal News 22 March 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.