बदमिजाज एसपी अरविन्द तिवारी हुआ निलंबित

शिवराज बोले दुष्कर्मियों को नेस्तनाबूत करो, झाबुआ एसपी अरविंद तिवारी को सस्पेंड किया

स्टूडेंट के साथ बदमिजाजी करने वाले झाबुआ के एसपी अरविन्द तिवारी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने निलंबित कर दिया है इस मामले की जांच में एसपी को दोषी मानते हुए उन पर ये कार्यवाही की गई इससे पहले रीवा के अधिकारीयों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने  कहा- दुष्कर्मियों को नेस्तनाबूत करो, दया-माया दिखाने की जरुरत नहीं है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को लगातार शिकायतें मिल रहीं थीं कि झाबुआ के पुलिस अधीक्षक अरविन्द तिवारी  महा बद्तमीज टाइप के व्यक्ति हैं हमेशा पुलिसिया ठसक में लोगों से बदमिजाजी करते रहते हैं ये पिछले कुछ समय से सरकार के रडार पर थे रविवार रात पॉलिटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल में शराब के नशे में कुछ स्टूडेंट्स के बीच लड़ाई हो गई स्टूडेंट्स इसकी शिकायत करने थाने पहुंचे थे  लेकिन पुलिस ने न तो उनकी शिकायत सुनी उल्टा उनसे अभद्रता कर  उन्हें वापस हॉस्टल जाने के लिए कहा इसके बाद छात्रों ने SP अरविंद तिवारी को फोन कर प्रोटेक्शन की मांग की स्टूडेंट्स का आरोप है कि एसपी ने उसने फोन पर अभद्रता की इस मामले की जांच में सामने आया कि एसपी को जिस मामले में संवेदनशील होना चाहिए था इसकी बजाये एसपी तिवारी एकदम गुंडई वाले अंदाज में नजर आएं अरविन्द तिवारी ने जिस घटिया भाषा शैली का उपयोग किया उसे यहाँ सुनवाया भी नहीं जा सकता इस ऑडियो के कुछ हिस्से आप भी सुनिए और समझिये एमपी में किस किस्म के अफसर कुर्सी पकडे बैठे हैं. 

एसपी की इस हरकत की जानकारी मुख्यमंत्री को मिली तो आज सुबह ही उन्होंने  मुख्यसचिव  और  पुलिस महानिदेशक  को निर्देश देते हुए झाबुआ एसपी अरविंद तिवारी को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए इसके बाद उन्हें भोपाल पुलिस  मुख्यालय में अटैच किया गया। 

मुख्यमंत्री के निर्देश पर आला अफसरों ने ऑडियो की जांच की और पाया कि  एसपी साहब की हरकत पुलिस महकमे के साथ सरकार के लिए भी मुसीबत खड़ी कर सकती है इस मामले में एसपी अरविन्द तिवारी के घटिया व्यवहार से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह बेहद ख़फ़ा थे ऐसे में जाँच के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया दोस्त के साथ मंदिर गई किशोरी के साथ आधा दर्जन युवकों द्वारा बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कड़ा रुख अपनाया है मुख्यमंत्री ने रीवा के प्रशासनिक अफसरों से कहा- दुष्कर्मियों को नेस्तनाबूत करो, दया-माया दिखाने की कोई  जरुरत नहीं है। 

Dakhal News 19 September 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.