जनसंपर्क मंत्री का बड़ा ऐलान प्रदेश में होगी चार हज़ार पटवारियों की नियुक्ति
bhopal, Public relations minister, big announcement ,appointment of four thousand Patwaris
भोपाल।  मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकर इन दिनों एक्शन मोड में है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, संविदा शिक्षक और डॉक्टर भर्ती के बाद अब सरकार ने पटवारियों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब राज्य की हर पंचायत में एक पटवारी नियुक्त होगा। इसके लिए जल्द ही सरकार चार हजार नई भर्तियां निकालेगी। इसकी जानकारी प्रदेश सरकार के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए दी है। उन्होंने कहा है कि पूरे प्रदेश में 23 हज़ार पंचायत है। फिलहाल पटवारियों के 19 हज़ार पद हैं, लेकिन बाकी चार हज़ार पर पटवारियों की नियुक्ति होगी।
 
मंत्री शर्मा ने बताया कि प्रदेश में औद्योगिक क्षेत्रों को सस्ती बिजली मुहैया कराई जाएगी। सस्ती दरों पर बिजली सरकार की ओर से दी जाएगी। सबसे पहले इसे औद्योगिक पार्क में लागू किया जाएगा। दिल्ली में मुख्यमंत्री कमलनाथ की इंडस्ट्रीयलिस्टों से मुलाकात पर जनसंपर्क मंत्री ने कहा कि आज सीएम कमलनाथ दिल्ली में इंडस्ट्रीयलिस्टों से राउंड टेबल चर्चा करेंगे। बैठक में प्रदेश में रोजगार के लिए चर्चा होगी। आइफा अवार्ड पर मंत्री शर्मा ने कहा कि आइफा मप्र को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाएगा, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इस दौरान पुलवामा आतंकी हमले की बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए मंत्री शर्मा ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सीआरपीएफ के परिवारों की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। 
Dakhal News 14 February 2020

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.