Dakhal News
पलक झपकते ही गिर गया दो मंजिला मकान
जर्जर मकान के मलबे में दबे कई वाहन
भोपाल में पिछले दो दिनों से जारी बारिश की वजह से एक जर्जर मकान पालक झपकते ही जमींदोज हो गया जर्जर मकान के गिरने से कोई जनहानि नहीं हुई है | लेकिन इसके मलबे में कई वहान दब गए हैं |
भोपाल में भारी बारिश हो रही है | कई इलाकों में पानी भर गया है | वहीं आज दोपहर तापड़िया कॉम्प्लेक्स के पास खजांची गली में दो मंजिला बिल्डिंग भरभराकर गिर गई इसके चलते कई गाड़ियां मलबे में दब गईं | हादसे की जानकारी मिलते ही निगम अमला मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया | इस बिल्डिंग में किराना दुकान का गोदाम था और ये इमारत जर्जर थी | लेकिन नगर निगम ने इसे अब तक नहीं गिराया था आमतौर पर इमारत के आस-पास काफी भीड़ रहती है | लेकिन आज बारिश के चलते गोदाम नहीं खुला था | वरना बड़ी जनहानि भी हो सकती थी |
बिल्डिंग गिरने का एक वीडियो भी सामने आया है | जिसमें अचानक कुछ सैकेंड में इमारत गिरती नजर आ रही है और आस-पास धूल का गुबार उठता दिख रहा है ... जैसे ही धूल का गुबार छंटता है तो मलबे में दबी गाड़ियों की तस्वीर नजर आ जाती है ...
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |