खरगोन में सेल्फी लेने पर धारा 144

किशोरी के डूबने के बाद लिया फैसला 

पर्यटन स्थलों पर सेल्फी लेने पर 144 

खरगोन कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने पर्यटन स्थलों पर सेल्फी लेने पर धारा 144 लगाई है  |   जिले में स्थित झरने, प्रमुख घाट, नदी, पुल के पास सेल्फी लेने वालों के खिलाफ धारा अब 144 के तहत कार्रवाई होगी | सेल्फी के चक्कर में एक लड़की के नर्मदा में डूब जाने के बाद यह फैसला लिया गया |

खरगौन  जिले में स्थित झरने, प्रमुख घाट, नदी, पुल के पास सेल्फी लेने वालों के खिलाफ धारा अब 144 के तहत कार्रवाई होगी  |  मंडलेश्वर नर्मदा पुल पर  अपने भाई के साथ युवती वंदना यादव 15 नर्मदा का पूजन कर मछलियों को चने डालने वाली थी  |इसके लिए वो रैलिंग पर चढ़ी  | भाई अपने मोबाइल से उसकी तस्वीर खींची और कुछ ही पल में बहन एक झोंके से साथ उफनती नर्मदा में संमा गई  | इसके कुछ दिन पहले  भी इसी पुल से रुपाली पटेल भी पुल से नर्मदा नदी में गिरी थी  | दोनों की सर्चिंग की जा रही है   | इन घटनाओं के मद्देनजर  गुरुवार को कलेक्टर डाड ने जिले के सभी प्रमुख घाट, झरनों और जोखिम भरे सभी स्थानों पर सेल्फी लेने वाले के खिलाफ धारा 144 के तहत कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं   |

 

Dakhal News 31 August 2019

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.