Patrakar Vandana Singh
सुसाइड नोट हुआ बरामद ,पुलिस कर रही जांच
एक किराये के मकान में युवती की लाश संदिग्ध हालत में फांसी पर लटकी मिली मौके पर पहुँची पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है | जिसमे युवती ने अपने बच्चों को छोड़कर आने पर आत्महत्या करने की वजह बताई है | पुलिस ने सुसाइड नोट और मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है|
ग्वालियर व्यापार मेला मैदान के पास विवेक विहार में एक युवती की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकी मिली मकान भाजपा नेता रामेश्वर भदौरिया का बताया जा रहा | रामेश्वर के बेटे हरेंद्र भदोरिया के मुताबिक भिंड के रहने वाले धर्मेंद्र उर्फ धर्मवीर तोमर ने शुक्रवार को ही उनके मकान में कमरा किराए से लिया था | धर्मवीर सिंह तोमर ने हरेंद्र को फोन कर कहा की उसकी पत्नी से कमरे में जाकर किराया ले लें | जब हीरेन्द्र किराया लेने पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था | और आवाज लगाने पर दरवाजा नहीं खोला जा रहा था | उसने धर्मेंद्र को फोन लगाकर हालात से अवगत कराया | इसके बाद हरेंद्र ने पुलिस को सूचना देना उचित समझा | कुछ ही देर में थाटीपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस ने अंदर खिड़की से झांक कर देखा तो रसोई में फांसी से लटकी हुई आरती शर्मा उर्फ आरती तिवारी की लाश नजर आई | पुलिस ने धर्मवीर तोमर को फोन लगाया लेकिन वह मौके पर नहीं पहुंचा
प्रारंभिक पड़ताल में पुलिस ने कमरे की तलाशी ली तो पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला जिसमें आरती ने अपने दो बच्चों को छोड़कर आने पर अफसोस जताते हुए आत्महत्या की बात लिखी है | और किसी को भी दोषी नहीं ठहराए जाने को भी कहा इसके अलावा उसके दो आधार कार्ड मिले हैं जिनमें इंदौर का पता लिखा हुआ है | पुलिस सुसाइड नोट और मौके पर मिले मोबाइल की पड़ताल कर रही है समझा जाता है कि आरती ने मरने से पहले मोबाइल पर अपनी क्लिपिंग भी बनाई है |
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |