Patrakar Vandana Singh
ग्वालियर के सत्येंद्र सिंह लोहिया ने किया ये कारनामा
ग्वालियर के दिव्यांग स्विमर सत्येंद्र सिंह लोहिया ने अमेरिका में 42 किलोमीटर की कैटलीना चैनल सिर्फ 11 घंटे चौंतीस मिनिट में तैरकर पारकर इतिहास रच दिया है | सत्येंद्र इतने कम समय में इस चैनल को पार करने वाले एशिया में वे पहले दिव्यांग तैराक बन गए है |
कैटलीना चैनल में पानी का तापमान करीब 12 डिग्री के करीब होता है | ऐसे में लगातार तैरकर इसे पार करना बड़ा ही मुश्किल माना जाता है | लेकिन सत्येंद्र ने यह चैलेंज स्वीकार किया और इसे पार कर देश और मध्यप्रदेश का नाम भी रोशन कर दिया | इसके साथ ही पानी में शार्क मछलियों के हमले का खतरा भी बना रहता है | सत्येंद्र के साथ देश के 5 लोग और शामिल रहे |
Patrakar Anurag Upadhyay
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |