सम्बल योजना में बने फर्जी कार्ड
sambal yojna


अपात्र लोगों ने लिया योजना का फायदा

एमपी के श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने सम्बल योजना में हुए घोटाले को लेकर बड़ा बयान  देते हुए कहा की सम्बल योजना में पाए जाने वाले अपात्र कार्डों  पर कार्यवाई की जाएगी सिसोदिया ने आशंका जताई है  कि संबल योजना के 40 से 50 फीसदी हितग्राही फर्जी हो सकते हैं | जांच में दोषी पाए जाने वालों  के खिलाफ  एफआईआर भी होगी |
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह  द्वारा श्रमिकों के लिए चलाई गई  जनकल्याण सम्बल योजना में घोटाला  सामने आने की बात कही जा रही है | श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने इस पर बयान देते हुए  कहा की  जो लोग इस योजना का लाभ ले रहें है ,  अपात्र होने पर उनपर कार्यवाई की जाएगी  | आरोप लगाए जा रहे हैं की सम्बल योजना के तहत बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मजदूर बनकर फर्जी कार्ड बनवाये हैं | गरीब श्रमिकों के लिए बनी सम्बल योजना का लाभ अपात्र लोगों द्वारा उठाया जा रहा है | महेंद्र सिंह सिसोदिया ने  आशंका जताई कि संबल योजना के 40 से 50 फीसदी हितग्राही फर्जी हो सकते हैं श्रम मंत्री ने बताया कि सेम्पल सर्वे में सिंगरौली की कुल जनसंख्या से लगभग दोगुने श्रमिकों का पंजीयन योजना में हुआ  अन्य जिलों में भी बड़ी मात्रा में कुल आबादी के 85 फीसदी श्रमिकों का पंजीयन किया गया  इस सब की एक से पंद्रह जुलाई के बीच जांच कराई जाएगी दोषी पाए जाने पर ऐसे लोगों के खिलाफ  एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी

Dakhal News 26 June 2019

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.