दशहरे के दिन सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में शामिल हुआ गाजियाबाद
gajiyabad

 

 

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले का प्रदूषण शुक्रवार को खतरनाक स्तर पर पहुंच गया। दिनभर में प्रदूषण की मात्रा कई बार ऊपर-नीचे हुई। दिन में प्रदूषण बढ़ा तो शाम को कम हुआ और रात को फिर प्रदूषण ऐसे स्तर पर जा पहुंचा कि गाजियाबाद देश के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में तीसरे स्थान पर जा पहुंचा।

रात को जिला देश के तीन सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल हो गया। जिले का प्रदूषण स्तर रावण पुतला दहन होने के बाद दोगुना हो गया। जिले में शुक्रवार को पीएम-10, 307 प्रति घन मीटर दर्ज किया गया। एयर क्वालिटी इंडेक्स भी शुक्रवार को 314 प्रति घन मीटर दर्ज की गई।

देश के सर्वाधिक प्रदूषित पांच शहरों की वायु गुणवत्ता (एयर क्वालिटी इंडेक्स) - भिवाड़ी - 391 - गुरुग्राम - 318 - गाजियाबाद - 314 - नोएडा - 292 - दिल्ली - 280 --- प्रदूषण का स्तर रोजाना बढ़ रहा है। अभी आने वाले दिनों में यह और बढ़ेगा। धूल के मोटे कणों के बढ़ने से समस्या बढ़ रही है। शुक्रवार को भी जिले का वायु प्रदूषण अधिक रहा। -अशोक तिवारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी।

Dakhal News 23 October 2018

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.