Dakhal News
सोनाली बेंद्रे ने सुबह 11 बजे एक बुरी खबर अपने इंस्टाग्राम और टि्वटर हैंडल पर पोस्ट की। उन्होंने खुलासा किया कि वे कैंसर से लड़ रही हैं।
फिलहाल सोनाली, न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करा रही हैं। वे पिछले कई साल से फिल्मों से दूर हैं लेकिन वक्त-वक्त पर टीवी पर नजर आती रहती है। उन्होंने प्रोड्यूसर गोल्डी बहल से शादी की है।
सोनाली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा ''कई बार जिंदगी आपको ऐसे मोड़ पर ले आती है जिसके बारे में आपने सोचा नहीं होता है। मुझे हाईग्रेड कैंसर की जानकारी मिली है जिसके बारे में मुझे कोई ख्याल तक नहीं था। मामूली दर्द के कारण कुछ जांचें करवाईं तो यह अनापेक्षित जानकारी मिली। मेरे दोस्त और परिवार सब पास ही है, इस सहारे से ज्यादा मददगार कुछ हो ही नहीं सकता। इसके लिए मैं सभी की शुक्रगुजार हूं। एेसी स्थिति से लड़ने के लिए तुरंत आक्रमण की मुद्रा में आना जरूरी है। तो डॉक्टर्स ने मुझे जो सलाह दी उसके मुताबिक मैं इलाज के लिए फिलहाल न्यूयॉर्क मैं हूं। मैं आशावादी हूं और इस लड़ाई को लड़ने के लिए तैयार हूं। मैं इस जंग के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हूं जाहिर तौर पर यह जानते हुए कि मेरे दोस्त और मेरा परिवार मेरे साथ है।''
सोनाली के प्रवक्ता की तरफ़ से जारी बयान में कहा गया है कि उन्हें हाईग्रैंड कैंसर हुआ है, जोकि शरीर के अन्य भागों में भी फैल गया है l जब यह हो रहा था, तब उन्हें इसका पता भी नहीं चला l उन्होंने अभी एक छोटे से दर्द की जांच करवाई जिसके बाद इस बीमारी का खुलासा हुआ l दुःख की इस घड़ी में उनका परिवार और मित्र उनके साथ हैं और वो उनकी अच्छे से देखभाल कर रहे हैं l
सोनाली बेंद्रे बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में से रही हैंl वो अब बहुत ही कम काम करती हैं और टीवी शोज़ में जज की भूमिका निभाती हैं l उन्होंने आमिर खान, सलमान खान, शाहरुख़ खान, अमिताभ बच्चन जैसे कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया हैl बॉलीवुड डायरेक्टर गोल्डी बहल की पत्नी सोनाली ने साल 2013 में वंस अपऑन अ टाइम इन मुंबई दोबारा में कैमियो किया था l उन्होंने लव के लिए कुछ भी करेगा, हमारा दिल आपके पास है, जिस देश में गंगा रहता है , मेजर साहब, दिलजले और डुप्लीकेट सहित कई फिल्मों में काम क्या है l छोटे परदे पर वो इंडिया के बेस्ट ड्रामेबाज़ के नए सीज़न में जज भी हैं l
सोशल मीडिया पर खबर आग की तरह फैली। ट्विटर पर लोग उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। फैंस उनको मजबूत रहने की सलाह दे रहे हैं। सोनाली को ''सरफरोश'', ''हम साथ-साथ हैं'' और ''लज्जा'' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। बच्चन परिवार उनके बेहद करीब है। इस परिवार की पार्टियों में हमेशा सोनाली मौजूद रहती हैं। उनके पति गोल्डी और अभिषेक बच्चन भी पक्के दोस्त हैं।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |