Patrakar Priyanshi Chaturvedi
दैनिक भास्कर अखबार को राजस्थान में मीडियाकर्मियों की जरूरत है. इससे संबंधित एक विज्ञापन भास्कर ने छापा है. संपादकीय विभाग में कंटेंट राइटर/ कॉपी राइटर, सब एडिटर/ सीनियर सब एडिटर/ चीफ सब एडिटर, रिपोर्टर/ सीनियर रिपोर्टर, डीटीपी ऑपरेटर, ग्राफिक्स डिजायनर आदि चाहिए. प्रसार विभाग में सर्कुलेशन एग्जिक्यूटिव/ सर्कुलेशन मैनेजर की जरूरत है.
ऐड सेल्स के लिए भी लोग चाहिए. जो आवेदन करना चाहते हैं वो रिज्यूमे hr_rajasthan@dbcorp.in पर भेजें. ज्यादा जानकारी के लिए उपरोक्त विज्ञापन देखें.
उधर, राजस्थान पत्रिका अखबार को भी अनुभवी रिपोर्टरों की जरूरत है. खासकर उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी जिन्हें राजस्थान के बारे में ज्यादा समझदारी हो. सीनियर रिपोर्टर का यह पद दिल्ली ब्यूरो में खाली है. पांच साल का अनुभव होना चाहिए. प्रिंट और डिजिटल के लिए कॉपी लिख सकने और मोबाइल से विडियो कवरेज कर पाने वालों को प्राथमिकता. वेतन अनुभव और योग्यता के मुताबिक. रिज्यूमे यहां diwan.karki@gmail.com पर मेल करें.
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |