 
									Dakhal News
 30 October 2025
									30 October 2025
									 
								
								
अमेरिका की तरह चीन भी बर्फीले तूफान की चपेट में आ गया है। पूर्वी चीन के अनहुई प्रांत में बर्फीले तूफान की वजह से पिछले तीन दिनों में 13 लोगों की मौत हो गई।
यह वर्ष 2008 के बाद से अब तक का सबसे भयंकर बर्फीला तूफान है। तूफान में अभी तक इस प्रांत के करीब 10 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। तूफान से अर्थव्यवस्था को प्रत्यक्ष तौर पर 19 करोड़ डॉलर का नुकसान पहुंचा है और कृषि क्षेत्र को 12 करोड़ 20 लाख डॉलर का नुकसान हुआ है।
अनहुई के अलावा हेनान, हुबेइ, हुनान, जिआंग्सु और शांक्सी प्रांतों में भी भारी बर्फबारी हुई है। राजधानी हेफेइ समेत नौ शहरों ने बर्फबारी के कारण इमरजेंसी की घोषणा की है।
चीन के साथ ही अमेरिका और यूरोप में भी तूफान ने तबाही मचा रखी है। एक तरफ बॉम्ब चक्रवात ने अमेरिका के पूर्वी तट पर कहर बरपाया तो वहीं यूरोप में एलेनर तूफान ने मुश्किलें बढ़ा रखी हैं।
 
							
							
							
							Dakhal News
 6 January 2018
								6 January 2018
								|  All Rights Reserved	© 2025 Dakhal News.  Created By:   Medha Innovation & Development |