आप में घमासान थामने की कोशिश,अमानतुल्ला निलंबित
अमानतुल्ला निलंबित

आम आदमी पार्टी में छिड़ा घमासान अब थम गया प्रतीत होता है. AAP नेतृत्व और उसकी नीतियों से नाराज बताए जा रहे कुमार विश्वास को PAC की बैठक में मना लिया गया है. वहीं कुमार विश्वास पर सवाल उठाने वाले अमानतुल्ला खान को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर हुई PAC की बैठक के बाद कुमार विश्वास ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि यह कोई वर्चस्व की लड़ाई नहीं है. पार्टी संयोजक बनने का मेरा कोई इरादा नहीं. मेरी कुछ चिंताएं और असहमतियां थी. जब भी ऐसी स्थिति आती है, तो हमेशा विचार-विमर्श किया जाता रहना चाहिए.

वहीं इस दौरान विश्वास के साथ मौजूद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मीडिया के सामने ऐलान किया कि कुमार विश्वास पर सवाल उठाने वाले जामिया नगर के विधायक अमानतुल्ला खान को पार्टी की प्राथमिक सदस्या से सस्पेंड कर दिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने विश्वास को पार्टी की राजस्थान इकाई का प्रभारी बनाने का ऐलान किया.

सस्पेंड होने के बाद अमानतुल्ला ने कहा कि ये पार्टी का फैसला है. मैं एक कार्यकर्ता हूं, जो आप में दूसरी पार्टी से आया था. मैं क्या कह सकता हूं. अगर कुमार विश्वास कह रहे हैं कि उनकी खिलाफ साजिश हुई है तो बताएं कि मेरे पीछे कौन है. मनीष सिसोदिया भी अमानतुल्ला से मिलने पहुंचे.

इससे पहले ऐसी अटकलें थी कि AAP नेतृत्व से नाराज चल रहे कुमार विश्वास पार्टी की पीएसी बैठक में शामिल ना हो. हालांकि इन अटकलों को विराम देते हुए इस बैठक में शामिल हुए. सूत्रों के मुताबिक, पीएसी बैठक में उन्होंने अपनी मांगे रखीं.' इससे पहले सूत्रों ने बताया कि विश्वास इस बैठक में पार्टी के भीतर भ्रष्टाचार के मामले तथा संगठन में बदलाव के मुद्दे पर चर्चा करेंगे. इसके साथ ही AAP कार्यकर्ताओं को पार्टी के अंदर मौका दिया जाने का उन्होंने जो प्लान तैयार किया है, उसे लागू करने की मांग करेंगे.

सूत्रों के मुताबिक, कुमार विश्वास ने यह साफ किया है कि वह वीडियो को लेकर कोई माफी नही मांगेंगे. हालांकि यह उन्होंने यह भी कहा है कि वह राष्ट्रवाद के मुद्दे पर विरोध नहीं करेंगे. सूत्रों की मानें तो उन्होंने जामिया नगर से AAP विधायक अमानतुल्ला खान पर कड़ी कार्रवाई की भी मांग की है.

इससे पहले मंगलवार को पहले कुमार विश्वास ने इमोशनल होकर खुले तौर पर पार्टी के अंदर मतभेद की बात सामने रखी. इसके बाद मनीष सिसोदिया ने कुमार विश्वास के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. हालांकि बाद में पार्टी के कई नेता कुमार विश्वास के घर पहुंचे और फिर केजरीवाल भी पहुंचे और कुमार विश्वास को अपने साथ लेकर ये कहते हुए निकल पड़े कि मना लिया जाएगा. इसके बाद करीब एक घंटे तक कुमार विश्वास केजरीवाल के घर रहे और बाद में बिना कुछ बोले निकल पड़े. अब सबकी निगाह कुमार विश्वास के अगले कदम और आम आदमी पार्टी में तेजी से बदल रहे घटनाक्रम पर है.

केजरीवाल के घर मीटिंग के बाद बाहर निकलते वक्त खास बात यह थी कि कुमार विश्वास के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थीं. केजरीवाल के घर हुई इस बैठक में कुमार विश्वास के अलावा मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, आशुतोष शामिल थे. जबकि थोड़ी देर बाद आप मंत्री कपिल मिश्रा भी बैठक में शामिल हुए थे. कपिल मिश्रा पार्टी में कुमार विश्वास के करीबी माने जाते हैं.

 

Dakhal News 3 May 2017

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.