सर्जिकल स्ट्राइक / पाक दो फाड़
सर्जिकल स्ट्राइक / पाक दो फाड़

भारत की पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर जहां भारत में जहां खुशी का माहौल है वहीं पाकिस्तान में इसको लेकर फूट की खबरें आ रही हैं। पाकिस्तान सेना इसे सर्जिकल स्ट्राइक मानने से इंकार कर दिया है।

पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ  ने कहा है कि भारतीय सेना की इस कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के दो जवान मारे गए हैं और नौ जवान घायल हुए हैं। वहीं इस सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने लाइन ऑफ कंट्रोल पर भारतीय सेना के हमले की निंदा की है और साथ ही शहीद जवानों की श्रद्धांजलि दी है।

इसके बाद नवाज शरीफ ने कहा है, ‘देश की सुरक्षा और संप्रभुता को नुकसान पहुंचाने के शैतानी मंसूबों का मुंहतोड़ जवाब देंगे।’ नवाज शरीफ ने कहा है ‘हमारी अमन की ख्वाहिश को कमरोजी न समझा जाए। हमारी फौज सरहद की सुरक्षा पूरी ताकत रखता है। भारतीय फौज का मुकाबला करने और वतन की सुरक्षा करने के लिए तैयार है।’

शरीफ ने एक उच्चस्तरीय बैठक में भाग लेने के बाद ये भी कहा कि ‘दुनिया इस बात की गवाह है कि पाकिस्तान ने विश्व शांति के लिए जबर्दस्त कुर्बानी दी है और बहुत उकसाने के बावजूद पाकिस्तान ने बेमिसाल और अभूतपूर्व संयम बरता है।’ इस बैठक में ‘भारतीय क्षेत्र वाले कश्मीर में कथित तौर पर मानवाधिकारों के उल्लंघन पर गहरी चिंता जताई गई और भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा शक्ति के बर्बर प्रयोग की कड़ी निंदा की गई।’

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान शांतिपूर्ण दक्षिण एशिया के लिए संघर्ष जारी रखेगा। शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीरियों को नैतिक और कूटनीतिक समर्थन देना तब तक जारी रखेगा जब तक कश्मीर की जनता की आकांक्षाओं के अनुसार कश्मीर मुद्दे का समाधान नहीं हो जाता।

Dakhal News 29 September 2016

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.