कॉलेजों में सेमेस्टर सिस्टम बंद होगा और चुनाव भी होंगे
भोपाल में एबीवीपी का  प्रदर्शन

भोपाल में एबीवीपी का बड़ा प्रदर्शन

एबीवीपी की मांगों के सामने सरकार सरेंडर हो गई  और कहा कि अगले साल से कॉलेजों में चुनाव होंगे और सेमेस्टर सिस्टम भी ख़त्म कर दिया जाएगा। उच्च शिक्षा मंत्री जय भान सिंह पवैया खुद एबीवीपी के आंदोलन  पहुंचे और यह बात कही। सरकार से ही जुड़े संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शिक्षा सुधार समेत अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज भोपाल में प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने  छात्र संघ चुनाव और सेमेस्टर सिस्टम बंद कराने सहित 35 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया तो  सैकड़ों छात्र भोपाल पहुंचे। उच्च शिक्षा मंत्री को जैसे ही इस बात की जानकारी दी गई कि प्रदर्शन उग्र रूप ले सकता है, वे फौरन मौके पर पहुंचे और छात्रों की मांगें मान लीं।

छात्रों के क्रोध और प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया मौके पर पहुंचे और छात्रों से बातचीत की। मंत्री ने छात्रों से अनुरोध किया कि वे अपनी बात सरकार के सामने रखने के लिए पूरी तरह से मुक्त हैं, बशर्ते तरीका सही हो।छात्रों से चर्चा के बाद उच्च शिक्षा मंत्री ने घोषणा की कि विश्वविद्यालय में सेमेस्टर प्रणाली समाप्त होगी।विश्वविद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया आसान की जाएगी।पवैया ने कहा कि अगले साल से विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव कराए जाएंगे।मंत्री ने कहा कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों की स्कॉलरशिप बढ़ाने के संबंध में जल्द ही कैबिनेट में चर्चा की जाएगी।

कलियासोत दशहरा मैदान में सुबह 9 बजे एक सम्मेलन आयोजित किया गया था। प्रदर्शन में प्रदेशभर के लगभग 10 हजार छात्र और छात्राएं शामिल हुए। यहां से सभी छात्र-छात्राएं रैली के रूप में शबरी नगर, नेहरू नगर चौराहा, कमला नगर थाने के सामने से, वैशाली नगर, मैनिट चौराहा, माता मंदिर चौराहा, प्लेटिनम प्लाजा के सामने से होते हुए टीन शेड पहुंचे। यहां प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए प्रशासन ने कड़े इंतजाम कर रखे थे। हल्की बारिश और पुलिस बल के सामने भी छात्रों का उत्साह कम नहीं हुआ। अपनी मांगों को पूरा करवाने की जिद पर अड़े छात्रों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।नेहरू नगर क्षेत्र में एक सभा के बाद हजारों की संख्या में इन छात्रों ने मंत्रालय की ओर कूच कर दिया है। छात्रों की बड़ी संख्या को देखते हुए जहां ट्रॉफिक बदला गया है तो सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इन प्रदर्शनकारियों को टीनशेड पर रोक लिया गया था। 

Dakhal News 21 September 2016

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.