चैंपियन की तरह हुआ सिंधु का स्वागत
sindhu

 

रिओ ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली पीवी सिंधु घर लौट आई हैं। पीवी सिंधु के आने की खबर के बाद हैदराबाद एयरपोर्ट बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे और सभी ने सिंधु का शानदार स्वागत किया। बता दें की एअरपोर्ट के बाहर फैन्स काफी संख्या में सिंधु की एक झलक पाने के लिए मौजूद अभी हैं। वहीं तेलंगाना की सरकार ने पीवी सिंधु के स्वागत के लिए भव्य प्लान बनाया है जहाँ पर एयरपोर्ट से गच्चीबोवली के जीएमसी स्टेडियम तक खुली जीप में विजय जुलूस निकालने का कार्यक्रम होगा।

 

तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने पहले पीवी सिंधु के सम्मान की घोषणा कर चुके हैं। तेलंगाना सरकार ने रिओ ओलंपिक में सिंधु के शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें पांच करोड़ रुपए के नकद पुरस्कार की घोषणा की थी और उन्हें गाचीबाउली में पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी के निकट 1,000 वर्ग गज का प्लॉट भी दिया जायेगा। इसके अलावा देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न के लिए भी नया इतिहास बनने जा रहा है। देश के इस सर्वोच्च खेल पुरस्कार के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब चार खिलाड़ियों को एक साथ खेल रत्न का पुरस्कार मिलेगा।

 

पीवी सिंधु के लिए  बेस्ट ने खुली छत वाली डबल डेकर बस ‘नीलमबारी’ विजय जुलूस के लिए दे दी है। पीवी सिंधु ने पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन कर दिया और 125 करोड़ भारतीयों का सम्मान बढ़ा दिया। शायद यही कारण है की पूरा भारत उनका स्वागत अपने अंदाज में कर रहा है। गौरतलब हो की इस जीत के बाद पीवी सिंधु ने कहा था, ओलिंपिक का पदक जीतना मेरा सपना था, लेकिन मैं कभी यह सोचकर नहीं आयी थी कि यहां तक पहुंचुंगी उन्होंने कहा कि यहां तक पहुंचने में मेरे माता-पिता का बड़ा योगदान है।

 

Dakhal News 22 August 2016

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.