सीहोर, होशंगाबाद, रायसेन में भारी से भारी वर्षा का एलर्ट
ratlam barish

 

रतलाम और हरदा में भारी बारिश , ट्रेनें हुई प्रभावित

 

देश के विभिन्न हिस्सों में एक साथ छह सिस्टम सक्रिय होने से प्रदेश में एक बार फिर जोरदार बारिश का दौर शुरू हो गया है। मंगलवार को मध्यप्रदेश का 90 फीसदी हिस्सा तरबतर हो गया। मौसम विज्ञानियों ने अगले दो दिन में सीहोर, होशंगाबाद, रायसेन में भारी से भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है।

 

रतलाम शहर में बुधवार सुबह आठ बजे से जोरदार बारिश। बारिश से दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ है। रतलाम स्टेशन पर पटरियां पानी में डूब गई हैं। इस वजह से दिल्ली-मुंबई रूट की कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक करीब साढे चार इंच पानी बरसा। अब तक नगर में करीब 25 इंच हो चुकी है बारिश।

 

कई निचली बस्तियों में पानी भर गया। न्यू रोड स्थित गुजराती स्कूल में पानी भरा। विधर्थियों को दूसरी मंजिल पर शिफ्ट किया। नयापुरा और पोड़वारो का वास में भी कई घरों में पानी घुसा। जिले में दोपहर 12 बजे से फिर तेज बारिश शुरू हो गई। उधर नामली पलदुना रोड की रपट पर कार बहते बहते बची। कार में सवार तीन लोगों सुरक्षित निकाल लिया गया। इसके बाद रस्सी बांध कर कार भी पानी से बहार निकाली गई।

 

हरदा में माचक नदी के रेलवे पुल पर पानी निशान के करीब पहुंच गया है। दिल्ली-मुंबई के इस रेल रूट पर ट्रेनों की गति को धीमा कर दिया गया है और हरदा के आगे कोई ट्रेन आगे जाने नहीं दी जा रही। गौरतलब है कि भिरंगी के पास पिछले साल इसी पुल के पास रेल हादसा हुआ था।

 

बीती रात 10 बजे से हो रही लगातार तेज बारिश के कारण बुधवार सुबह जिले के करीब 200 गांव का संपर्क शहर सीमा एवं जिला मुख्यालय से टूट गया। खिरकिया और टिमरनी की ओर से पुलों के ऊपर से पानी बहने के कारण होशंगाबाद खंडवा मार्ग बंद हो चुका है। रहटगांव सोडलपुर के बीच में बहने वाली हंसावती नदी के पुल के ऊपर से पानी जाने के कारण रोड पूरी तरह से बंद है।

 

Dakhal News 3 August 2016

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.