नौ कलशों की स्थापना के साथ शुरू हुआ चातुर्मास
acharya vidhyasagar ji maharaj
 
विद्यासागर जी के दर्शनार्थ उमड़ा जन सैलाब
 
 
 
 
भोपाल में जैन संत आचार्य विद्या सागर महाराज के चातुर्मास कलश स्थापना के लिए रविवार को देश भर से हजारों लोग भोपाल पहुंचे हैं। जहां चांदी के 9 कलशों की स्थापना के साथ ही आचार्यश्री विद्यासागर जी के संघ का चातुर्मास प्रारंभ हुआ । 
 
आचार्य विद्या सागर जी महाराज पहली बार संघ सहित भोपाल में चातुर्मास करने पधारे हैं। उनके भोपाल में चातुर्मास करने से देशभर में उत्साह का माहौल है। रविवार को चातुर्मास कलश की स्थापना समारोह के लिए करीब 12 प्रांतों से लगभग 50 हजार लोग भोपाल पहुंचे  । समारोह के लिए सुभाष स्कूल में जैन समाज और जिला प्रशासन ने व्यवस्थाएं की हैं। कलश स्थापना का सौभाग्य जिन श्रावकों को मिला  ,उनमें दुनिया के सबसे बड़े मार्बल व्यापारी अशोक पाटनी, छत्तीसगढ़ के कोयला व्यवसायिक प्रमोद जैन, मुंबई के इत्र व्यवसायी प्रभात जैन, सूरत के राजा जैन और दिल्ली में पारस टीवी के संचालक पंकज जैन आदि के नाम शामिल हैं। 
आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रमोद जैन हिमा्ंशु ने बताया कि आचार्यश्री के साथ 37 मुनि भोपाल में चातुर्मास स्थापित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पूरा भोपाल जैन समाज अतिथियों के स्वागत और सत्कार के लिए तत्पर हैं। आयोजन के कार्याध्यक्ष मनोज जैन एमके इंडिया व मुख्य संयोजक राजेश जैन कोयलेवालों ने बताया कि हबीबगंज में आचार्यश्री के आशीर्वाद से त्रिकाल चौबीसी और सहस्रकूट जिनालय का निर्माण किया जा रहा है। चातुर्मास के दौरान आने वाली दान राशि का उपयोग जिनालय के निर्माण में किया जाएगा। जिनालय के अलावा विशाल छात्रावास और संत निवास का भी निर्माण किया जा रहा है।
 
सुबह से ही पहुंचे श्रद्धालु
आचार्य विद्यासागर जी महाराज के दर्शन करने सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता हबीबगंज जैन मंदिर पर लग गया था। सुबह 5 बजे लगभग तीन हजार लोगों ने आचार्यश्री के दर्शन किए और गुरू भक्ति की। इसके बाद सुबह 9 बजे आचार्यश्री का पाद प्रच्छालन किया गया और सामूहिक पूजा हुई।
 
महापौर ने लिया आशीर्वाद
भोपाल के महापौर आलोक शर्मा ने शनिवार को आचार्य विद्यासागर जी महाराज के दर्शन किए और उनसे आशीर्वाद लिया। महापौर ने जैन समाज को भरोसा दिलाया है कि हबीबगंज मंदिर के पास से निकलने वाले नाले को अगले कुछ दिनों में नगर निगम की और से ठीक किया जाएगा। इसके लिए नगर निगम ने दो करोड़ रुपये की राशि मंजूर कर दी है। इसके लिए ठेकेदार को दिन  और रात की शिफ्ट में काम करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि आचार्यश्री के चातुर्मास के पहले ये काम पूरा हो सके। महापौर ने ये भी भरोसा दिलाया है कि आसपास की अवैध झुग्गियों का भी विस्थापन अगले कुछ दिनों में कर दिया जाएगा। इससे हबीबगंज जैन मंदिर पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त हो जाएगा।
Dakhal News 24 July 2016

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.