चातुर्मास कलश स्थापना 24 को,आचार्यश्री की अगवानी सोमवार को
acharya vidhya sagar ji
 
 
रवीन्द्र जैन
अब यह लगभग तय हो गया है कि आचार्य विद्यासागर जी महाराज 18 जुलाई सोमवार को संघ सहित भोपाल में मंगल प्रवेश करेंगे। वे भोपाल में चातुर्मास भी करेंगे। चातुर्मास के मंगल कलश की स्थापना 24 जुलाई को दोपहर में एक भव्य आयोजन में होगी।  आचार्यश्री सागर से पदविहार करते हुए शनिवार को सुबह भोपाल, विदिशा रोड पर स्थित बेरखेड़ी गांव पहुंच गए हैं। रात्रि विश्राम वे दीवानगंज में कर सकते हैं। इधर भोपाल से हजारों की संख्या में लोग आचार्यश्री के विहार में शामिल होने पहुंच गए हैं। 
 
आचार्यश्री के कदम जैसे-जैसे भोपाल की और बढ़ रहे हैं भोपाल में जैन और अजैन सभी लोगों में जबर्दस्त उत्साह का माहौल है। यद्यपि आचार्य विद्यासागर जी महाराज अपने कार्यक्रमों के बारे में पहले से न तो कोई घोषणा करते हैं और न ही किसी को बताते हैं। उनके बारे में सारी तैयारियां अनुमान के आधार पर की जाती हैं। भोपाल के लोग पिछले छह माह से आचार्यश्री को भोपाल लाने के लिए प्रयासरत थे, लेकिन आचार्यश्री ने कभी अपनी ओर से भोपाल आने की सहमति या असहमति नहीं दी। अब चूंकि शुक्रवार को उन्होंने संघ सहित विदिशा से भोपाल की ओर पदविहार किया है इसलिए भोपाल में चातुर्मास होना लगभग तय हो गया है। भोपाल जैन समाज ने 24 तारीख को चातुर्मास कलश स्थापना की तैयारियां शुरू कर दी हैं। 
 
37 मुनि है साथ
आचार्यश्री के साथ 37 दिगम्बर जैन मुनि भी पद विहार करते हुए भोपाल आ रहे हैं। यह सभी मुनि बाल ब्रह्मचारी हैं और आचार्यश्री से दीक्षित और शिक्षित हैं। इन मुनियों में कई ऐसे हैं जो उच्च शिक्षा प्राप्त हैं और बड़ी-बड़ी नौकरियां छोड़कर आचार्यश्री से दीक्षा लेकर संघ में शामिल होकर तपस्या कर रहे हैं। 
 
हजारों लोग चल रहे हैं साथ
भोपाल और भोपाल के बाहर से हजारों लोग आचार्यश्री के विहार में साथ चल रहे हैं। शुक्रवार को सुबह भारी संख्या में भोपाल से लोग आचार्यश्री का विहार कराने पहुंचे थे। बैरखेड़ी तिराहे पर आचार्यश्री की आहारचर्या संपन्न हुई और यहीं आचार्यश्री सामायिक आदि करके दोपहर में दीवानगंज की ओर विहार करेंगे। उम्मीद है कि रात्रि विश्राम दीवानगंज में करेंगे तथा कल की आहारचर्या सूखी सेवनिया में होने की संभावना है। 
 
हबीबंगज में व्यापक तैयारियां
आचार्यश्री के चातुर्मास के लिए जैन समाज और जिला प्रशासन मिलकर तैयारियों में जुटा है। भोपाल नगर निगम शनिवार को हबीबगंज मंदिर के आसपास से अवैध गुमटियां हटाने की कार्रवाई करेगा। जिला प्रशासन ने सरगम सिनेमा के सामने की पार्किंग अतिथियों की भोजनशाला के लिए आवंटित कर दिया है। इसके अलावा आचार्यश्री की धर्मसभा प्रति रविवार 7 नंबर स्टाप स्थित  सुभाष स्कूल के प्रांगण में होगी
Dakhal News 16 July 2016

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.