आचार्य विद्यासागर जी भोपाल के रास्ते में
vidhyashagar

 

 
 
 
रवीन्द्र जैन 
 
जैन संत आचार्य विद्यासागर महाराज सागर से भोपाल की और पद विहार करते हुए बुधवार को सुबह 9 बजे संघ सहित ग्यारसपुर पहुंच गए हैं। जहां हजारों लोगों ने उनकी भव्य अगवानी की। भोपाल में आचार्य श्री की अगवानी और चातुर्मास की तैयारियों को लेकर जैन समाज की एक बड़ी बैठक  जवाहर चौक पर आयोजित की गई है। आचार्य श्री के चातुर्मास की संभावना को देखते हुए जिला एवं पुलिस प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। 
 
आचार्य विद्यासागर जी महाराज लगभग 40 दिगम्बर जैन  मुनियों के साथ जैसे ही ग्यारसपुर नगरी पहुंचे वहां ग्यारसपुर और आसपास के गांव के हजारों लोगों ने जयकारों के साथ उनकी अगवानी की। आचार्य श्री का पाद प्रच्छालन किया गया तथा भक्तिभाव से उनकी पूजा भी की गई। आचार्य श्री की आहारचर्या भी ग्यारसपुर में संपन्न हुई। आचार्यश्री के आहार डा मनीष जैन विदिशा के चौके में हुए। खास बात यह है कि आचार्यश्री के साथ लगभग दो हजार महिला-पुरुष, बच्चे और वृद्ध भी नंगे पांव पद विहार कर रहे हैं। पूरे रास्ते मानव श्रृंखला दिखती है और नमोस्तु-नमोस्तु के स्वर गूंजते रहते हैं। देशभर के अनेक भक्तगण आचार्य श्री को विहार कराने प्रतिदिन पहुंच रहे हैं। इनमें कई बड़े उद्योगपति और व्यवसायी भी शामिल हैं। 
 
 
मलैया कल करेंगे बैठक
वित्त मंत्री जयंत मलैया कल गुरुवार दोपहर में रोटरी भवन टीटी नगर में भोपाल के सभी समाजों के संगठनों, सभी व्यावसायिक संगठनों और सभी धर्मों के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इन सभी को आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के आयोजन में सक्रियता से जोडऩे के लिए यह बैठक रखी गई है। 
 
हबीबगंज में तैयारियां
आचार्य श्री के चातुर्मास को लेकर दिगम्बर जैन मंदिर हबीबगंज में युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। 170 बाय 110 का विशाल पंडाल बनाया जा रहा है। आचार्यश्री के संघ को ठहराने के लिए 27 कमरों का निर्माण किया गया है। मंदिर परिसर के अंदर और बाहर की और कुल 55 अस्थाई चौके तैयार किए गए हैं। बाहर से आने वाले अतिथियों के लिए सभी धर्मशालाओं और होटलों में व्यवस्था की जा रही है। अतिथियों के लिए भोजनशाला के लिए सरगम टॉकीज के सामने की पार्किंग में व्यवस्था का प्रयास किया जा रहा है। मानसरवोर काम्पलेक्स के पीछे परिवहन विभाग की तीन एकड़ भूमि पर सभास्थल बनाने की तैयारी है। जिला प्रशासन की टीम बुधवार को दोपहर जैन समाज के साथ इन सारी तैयारियों को अंतिम रूप देगी।
 
Dakhal News 13 July 2016

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.