CCTV कैमरों की जद में होंगे mp के पुलिस थाने
cctv camera police station
 
पुलिसवाले भी फुटेज डिलीट नहीं कर पाएंगे 
 
लॉकअप में बंद आरोपी के साथ अब पुलिसकर्मी थर्ड डिग्री टॉर्चर नहीं कर पाएंगे और ना ही आरोपी अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर लॉकअप में सुविधाएं ले पाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले साल सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद मध्यप्रदेश पुलिस प्रदेश के सभी पुलिस थानों में लॉकअप रूम के बाहर कैमरे लगवाने जा रही है। फुटेज के साथ यह के कैमरे  ऑडियो भी रिकॉर्ड करेंगे। पुलिस विभाग द्वारा इन कैमरों के लिए टेंडर भी जारी कर दिए गए है। इस बार पुलिस उन कंपनियों से कैमरे लेगी जो इनके मेनटेनेंस की जवाबदारी भी लेगी।
 
थानों में लगने वाले कैमरों की खासियत यह होगी कि इसकी फुटेज यदि कोई पुलिसकर्मी डिलीट नहीं कर पाएंगे। किसी वीडियो को डिलीट करने पर अलार्म बज उठेगा। डिलीट किया वीडियो 30 दिन तक बैकअप में रहेगा। इसके अलावा यदि किसी ने कैमरे के वायर निकाल भी दिए तो कैमरा खुद से शुरू हो जाएगा कैमरे के अंदर ही 32 जीबी का मेमोरी कार्ड रहेगा जो रिकॉर्डिंग चालू रखेगा। इसके अलावा फुटेज की तारीख और समय से भी कोई छेड़छाड़ नहीं कर पाएगा।
 
हर थाने में चार कैमरे लगेंगे। एक कैमरा लॉकअप रूम के बाहर लगेगा जिससे लॉकअप के अंदर तक का व्यू होगा। एक कैमरा थाने के मुख्य द्वार पर और एक उस कमरे में लगेगा जहां शिकायत दर्ज की जाती है। इसके अलावा एक कैमरा वहां भी लगाया जाएंगा जहां अपनी समस्याएं लेकर लोग आते है और पुलिसवालों से सलाह-मशविरा करते है।
 
थाने के एसएसओ के रूम में 24 इंच की एलईडी भी लगेगी जिससे नजर रखी जा सकेगी। पुलिस ऐसे टेक्नोलॉजी वाले कैमरों का इस्तेमाल करेगी जो सेंसर बेस्ड हो। मतलब हलचल होने पर वो चालू हो जाएगा और कोई एक्टिविटी नहीं होगी तो बंद हो जाएगा इससे अनावश्यक डाटा स्टोर नहीं होगा।
 
एसपी रेडियो अमित सक्सेना का कहना है प्रदेश के सभी थानों में कैमरे लगाए जा रहे है जिससे लॉकअप रूम में होने वाली गतिविधियों पर भी नजर रखी जाए। यह कैमरे साल के अंत तक लग जाएंगे।
Dakhal News 8 July 2016

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.