जयभान,ललिता ,विश्वास ,संजय ,हर्ष और सूर्य बने मंत्री
minister bhopal
 
शिवराज मंत्रिमंडल  विस्तार में नौ मंत्री शामिल, 6 नए चेहरे
 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है। विस्तार में नौ मंत्रियों को शपथ दिलवाई गई है। इसमें 4 कैबिनेट और बाकी राज्यमंत्री हैं।समारोह में राज्यपाल रामनरेश यादव ने शपथ दिलाई। इसमें 6 नए चेहरे शामिल हैं।
 
कैबिनेट मंत्री के रूप में जयभान सिंह पवैया, अर्चना चिटनीस, रूस्तम सिंह,ओमप्रकाश धुर्वे को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई। वहीँ 5 नए रजयमन्त्रियों के रूप में ललिता यादव,हर्ष सिंह, विश्वास सारंग, संजय पाठक, सूर्यप्रकाश मीणा ने शपथ ली। 
 
शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल के बहुप्रतीक्षित विस्तार में जयभान सिंह पवैया, विश्वास सारंग, हर्ष सिंह, ललिता यादव, संजय पाठक के रूप में नए चेहरों को शामिल किया गया है। जबकि पिछली शिवराज सरकार में मंत्री रह चुके रुस्तम सिंह, अर्चना चिटनीस व ओमप्रकाश धुर्वे को भी विस्तार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। विस्तार में सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम कांग्रेस के बीजेपी में आए संजय पाठक का रहा।
 
इसके बाद तमाम अटकलें चली और यह तक कहा गया कि दोनों मंत्रियों ने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है। बाद में सरताज सिंह के सीएम को इस्तीफा भेजने की खबर भी चर्चा में आई लेकिन गौर की चुप्पी को उनकी नाराजगी के रूप में बताया गया।
 
बाबूलाल गौर ने सुबह बड़े नेताओं से कहा मैंने मप्र को अपने खून-पसीने से सींचा है, इसलिए इस्तीफा क्यों दूं?' गुरुवार को शिवराज मंत्रीमंडल का विस्तार होने से पहले 86 साल के गृहमंत्री बाबूलाल गौर अड़ गए। उधर, 76 साल के पीडब्ल्यूडी मंत्री सरताज सिंह भी बढ़ती उम्र के आधार पर इस्तीफा देने के तैयार नहीं हुए। दिनभर दिल्ली से लेकर भोपाल तक दोनों बुजुर्ग मंत्रियों को मनाने की कवायद चलती रही। आखिरकार दोपहर में सरताज सिंह और शाम को गौर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को अपना इस्तीफा भेज दिया। सूत्रों के मुताबिक़, पहले बाबूलाल गौर ने इस्तीफा देने से इनकार करते हुए कह दिया था कि वे इस उम्र में भी दूसरे मंत्रियों के बराबर काम करते हैं। अगर उम्र पैमाना थी तो उन्हें टिकट ही क्यों दिया गया था? गौर ने यह भी कह दिया था कि वे पार्टी के बड़े नेताओं से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि वो इस तरह से बेइज्जत होकर नहीं जाएंगे, चाहे तो पार्टी उन्हें बर्खास्त कर दे। हालांकि शाम को उन्होंने इस्तीफा दे दिया।
Dakhal News 30 June 2016

Comments

Be First To Comment....
Advertisement
Advertisement

x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.