एमपी में निवेशकों को मिलेगी अधिकतम सुविधाएँ
invester

 

 
मुख्यमंत्री  चौहान निवेशकों से हुए रू-ब-रू 
 
 
मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान से आज यहाँ निवेशकों ने भेंट की। भेंट करने वाले निवेशकों में मेसर्स आयनॉक्स विंड के प्रबंध संचालक  व्ही.के. जैन, संचालक  भूपेश जुनेजा, मेसर्स एवगॉल इंडिया प्रायवेट लिमिटेड इजराईल की संचालक  तामी हर्षजोन, कॉर्पोरेट फायनेंशियल कंट्रोलर  सिवान यडिशन, मेसर्स वेकमेट इंडिया लिमिटेड के मुख्य प्रबंध संचालक  डी.सी. अग्रवाल, वाइस प्रेसीडेंट  प्रदीप अग्रवाल शामिल थे। इस अवसर पर मुख्य सचिव  अंटोनी डिसा भी मौजूद थे। 
 
मुख्यमंत्री  चौहान ने सभी निवेशकों के साथ अलग-अलग चर्चा की। निवेशकों से उनकी परियोजना क्रियान्वयन की स्थिति और उनकी अपेक्षाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निवेशकों को जो सुविधाएँ और रियायतें देने के लिये कहा है, उनका अक्षरश: पालन होगा। उन्होंने निवेशकों द्वारा अतिरिक्त सुविधाओं की अपेक्षा किये जाने पर कहा कि निवेशक इस संबंध में प्रस्ताव बनाकर दें। शासन की उच्च-स्तरीय समिति द्वारा उस पर विचार किया जायेगा। इस संबंध में जो निवेशक समिति के समक्ष प्रस्तुतिकरण देने चाहेंगे उन्हें उसका अवसर दिया जायेगा।
 
बैठक में बताया गया कि मेसर्स आयनॉक्स विंड लिमिटेड ने प्रदेश में लगभग 150 करोड़ रूपये का स्थाई पूँजी निवेश कर बड़वानी जिले के औद्योगिक क्षेत्र रेलवाखुर्द में विंड टर्बाईन्स निर्माण संयंत्र की स्थापना की है। परियोजना से लगभग 1500 लोगों को रोजगार मिला है। मेसर्स एवगॉल इंडिया द्वारा इजराईल, अमेरिका, चीन और रूस के बाद भारत में परियोजना लगाई जा रही है। कंपनी द्वारा रायसेन जिले के औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप में दो चरण में कुल 223 करोड़ रूपये के पूँजी निवेश से वेण्डर इकाई की स्थापना प्रस्तावित है। कंपनी यहाँ पर नॉन-फ्रेबिक का उत्पादन करेगी। इसी तरह धार जिले में औद्योगिक क्षेत्र उज्जैनी में मेसर्स वेकमेट इंडिया लिमिटेड द्वारा प्लास्टिक कोटेड फिल्म निर्माण इकाई की स्थापना की जा रही है। कंपनी द्वारा इकाई में 1500 करोड़ रूपये का निवेश किया जा रहा है। परियोजना के माध्यम से 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
 
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव इकबाल सिंह बैंस,  एस.के. मिश्रा, प्रमुख सचिव वाणिज्यिककर  मनोज श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव वाणिज्य एवं उद्योग  मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख सचिव ऊर्जा  आई.सी.पी. केशरी, प्रमुख सचिव नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा  मनु श्रीवास्‍तव भी मौजूद थे।
 
Dakhal News 31 May 2016

Comments

Be First To Comment....
Advertisement
Advertisement

x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.