तोमर के प्रयास से ग्वालियर को मिली चार बड़ी सौगातें
अमिताभ उपाध्याय

अमिताभ उपाध्याय 

ग्वालियर सांसद एवं केन्द्रीय पंचायती राज, पेयजल-स्वच्छता,भू-संसाधन एवं ग्रामीण विकास मंत्री  नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा ग्वालियर के  विकास की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे है। स्मार्ट सिटी की सौगात दिलाने के बाद अब  तोमर ने शहर के यातायात को सुगम बनाने एवं नागरिकों की सुविधा के लिए नई चार बड़ी सौगातें दिलाई हैं। केन्द्र सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने ग्वालियर शहर के लिए एक साथ चार रेलवे ओवर ब्रिजों (आरओबी) को केन्द्रीय सड़क निधि के अंतर्गत स्वीकृति प्रदान की है। 

व्यस्ततम रेल्वे यातायात एवं छोटे (सकरे) मार्गों के कारण ग्वालियर शहर के विभिन्न क्षेत्रों के नागरिकों को हो रही असुविधा को देखते हुए केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने शहर में चार रेलवे ओवर ब्रिजों की आवश्यकता बताते हुए प्रदेश सरकार को प्रस्ताव तैयार कर केन्द्र सरकार को भेजने के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया था। श्री तोमर के निर्देश पर प्रदेश सरकार की ओर से शहर में चार रेलवे ओवर ब्रिज यादव धर्मकांटा से शताब्दीपुरम, नाका चन्द्रवदनी से न्यू कलेक्ट्रेट (विवेकानन्द्र नीडम), मलगढ़ा फाटक से भदरौली रोड एवं तानसेन रोड से रेसकोर्स रेड (गाटर वाली पुलिया) के प्रस्ताव बनाकर केन्द्र सरकार को भेजे थे। केन्द्र सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने अविलंब केन्द्रीय सड़क निधि से इन चारों रेलवे ओवर ब्रिज को स्वीकृति प्रदान कर राशि भी स्वीकृत कर दी है। 

केन्द्र सरकार के  सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने यादव धर्मकांटा से शताब्दीपुरम आरओबी के लिए 20 करोड़ 73 लाख रुपये, नाका चन्द्रवदनी से कलेक्ट्रेट (विवेकानन्द्र नीडम) के लिए 42 करोड़ 8 लाख रुपये, मलगढ़ा फाटक से भदरौली रोड 23 करोड़ 7 लाख रुपये एवं तानसेन रोड से रेसकोर्स रोड (गाटर वाली पुलिया) तक के लिए 35 करोड़ 81 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। 

पुलों के निर्माण से आसान हो जाएगा इन मार्गों का सफर

यादव धर्मकांटा से शताब्दीपुरम आरओबी के निर्माण के बाद मुरैना की ओर से आने वाला यातायात सीधे ही शताब्दीपुरम होते हुए भिण्ड रोड तक आसानी से पहुंच सकेगा.इस मार्ग से ग्वालियर एवं हजीरा होते हुए शताब्दीपुरम, दीनदयाल नगर एवं भिण्ड रोड राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 92 (ग्वालियर-भिण्ड रोड) एवं पिण्टोपार्क तक पहुंचा जा सहेगा। इस मार्ग से हवाई अडडा एवं शनिश्चरा मंदिर जाने वालों को भी सुविधा रहेगी तथा गोला का मंदिर पर यातायात का दबाव कम होगा। इसी प्रकार भिंड की ओर से आनेवाला यातायात भी सीधे हजीरा, उप नगर ग्वालियर एवं मुरैना मार्ग से जुड़ सकेगा। 

नाका चन्द्रवदनी से न्यू कलेक्ट्रेट (विवेकानन्द्र नीडम) आरओबी के निर्माण के बाद शहरवासियों को सिटी सेंटर क्षेत्र में खासकर जिलाधीश कार्यालय एवं इसके पीछे व आसपास स्थित एवं निर्माणाधीन अनेक आवासीय कॉलोनियों में पहुंचने के लिए बाधा रहित सुगम मार्ग मिलेगा। अभी इस क्षेत्र में निवासरत लोगों एवं इस मार्ग से होकर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 75 (झांसी रोड) तक पहुंचने राहगीरों को जटिल रेल यातायात होने के कारण भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। इसी प्रकार राजमार्ग के होकर शहर में प्रवेश का यह सुगम रास्ता होने के कारण अन्य शहरों से आने वाले राहगीरों, स्थानीय नागरिकों, अंचल के सबसे बडे़ अस्पताल जयारोग्य तक पहुंचने वाले मरीजों और सिटी सेंटर को नाका चन्द्रवदनी, गुढ़ागुढ़ी का नाका, नाका चन्द्रवदनी, आमखो, कम्पू, महाराज बाड़ा जैसे क्षेत्रों तक पहुंचने वाले राहगीरों को सुगमता होगी। 

मलगढ़ा फाटक से भदरौली मार्ग तक आरओबी के निर्माण के बाद मलगढ़ा फाटक के आसपास बसे गांवों जमाहर, जलालपुर आदि का सीधा संपर्क राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 92 (ग्वालियर-भिण्ड रोड) से हो जाएगा। चूंकि इस रेलवे मार्ग पर ग्वालियर इटावा एवं ग्वालियर दिल्ली मुख्यट्रेक है। इस कारण इस मार्ग पर अधिकतर समय रेलवे का फाटक बंद रहता है और राहगीरों को घंटों फाटक खुलने का इंतजार करना पड़ता है एवं जाम भी लगता है। पुल बाद राहगीरों एवं ग्रामीणों को सुगम एवं बाधा रहित मार्ग मिल सकेगा और ग्रामीणों का शहर से सीधा संपर्क होगा। तानसेन रोड से रेसकोर्स रेड (गाटर वाली पुलिया)* पर आरओबी के निर्माण के बाद हजीरा,आर पी कालोनी, तानसेन रोड, कांति नगर, गांधी नगर, सहित क्षेत्र की अन्य कॉलोनियों के अलावा औद्योगिक क्षेत्र हजीरा और इसके आसपास की बस्तियों व उप नगर ग्वालियर की विभिन्न बस्तियों के लाखों लोगों को रेसकोर्स रोड, रेलवे स्टेशन, गोला का मंदिर, बस स्टेण्ड, मुरार आदि क्षेत्रों में पहुंचने हेतु सुविधायुक्त एवं बाधा रहित मार्ग मिल सकेगा। इसी प्रकार रेल एवं बस से शहर में आने वाले राहगीरों को भी हजीरा एवं ग्वालियर क्षेत्र में पहुंचने हेतु सुगम रास्ता मिल सकेगा।

     

Dakhal News 1 December 2016

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.