मोदी बोले नोटबंदी को सर्जिकल स्ट्राइक न कहें
narendr modi

मंगलवार को बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड की मीटिंग में नरेंद्र मोदी भावुक हो गए। भाषण में मोदी ने पार्टी सांसदों से साफ कहा कि नोटबंदी का फैसला देशहित में लिया गया है। इसे कतई सर्जिकल स्ट्राइक न कहें। सर्जिकल स्ट्राइक सिर्फ जवान ही कर सकते हैं। मोदी ने कहा कि ये फैसला तो गरीबों के हित में लिया गया है। इससे ब्लैकमनी बाहर लाने में मदद मिलेगी। 

मोदी ने कहा कि सरकार के इस फैसले से करप्शन पर तो रोक लगेगी ही, इसके अलावा मनी लॉन्ड्रिंग को भी रोका जा सकेगा। पीएम ने साफ कहा कि ये फैसला आखिरकार देश के गरीबों के ही काम आएगा। मोदी ने अपोजिशन के विरोध पर कहा कि वो नोटबंदी पर गलत जानकारी फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। बीजेपी सांसदों को जनता के बीच जाकर इसके फायदे बताने चाहिए।

मीटिंग में फाइनेंस मिनिस्टर जेटली ने कहा, "नोटबंदी का देशभर में स्वागत हो रहा है। हमें टैक्स की कमी के कारण उधार लेकर काम चलाना पड़ता है। इससे गांवों में निवेश नहीं होता। नोटबंदी ऐतिहासिक है। इससे गरीबी मिटाने में मदद मिलेगी। ये फैसला देश हित में है।"ये फैसला कितना बड़ा है, ये हमें सोचना है। 500 और 1000 के नोट देश की करंसी का 86 फीसदी हिस्सा हैं। सोचिए, सवा लाख बैंकों, पोस्ट ऑफिसों और दो लाख एटीएम में करंसी छापकर पहुंचाना कितना कठिन है। एटीएम को रिकैलिबरेट करने में साढ़े चार घंटे लगते हैं।"

जेटली ने कहा, "कांग्रेस के उपाध्यक्ष कभी कहते हैं कि वित्त मंत्री को ही नोटबंदी के बारे में पता नहीं था। फिर कहते हैं कि पार्टी को बता दिया था। दरअसल, उन्हें ये ही नहीं पता कि कब और क्या बोलना है? पीएम मोदी ने 70 साल का फैसला बदला, ये आसान नहीं था। लाखों करोड़ रुपया बाजार में घूमता था, अब ये बैंकों में आ गया है। इससे बैंकों की कर्ज देने की क्षमता बढ़ जाती है।"

ब्लैकमनी आने के रास्तों पर चर्चा करते हुए जेटली ने कहा, "मॉरिशस रूट हमने रद्द कर दिया। साइप्रस रद्द कर दिया। अब सिंगापुर से बात चल रही है। हमने कई मौके दिए। जीएसटी आने से सारी चीजें नेट पर आ जाएंगी। दो लाख से ऊपर तो पैन कार्ड देना ही होगा। ढाई साल में ये वो कदम हैं जो 70 साल में नहीं उठाए गए।" 

Dakhal News 22 November 2016

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.